कटनी, 16 मई मध्यप्रदेश के कटनी जिले के माधवनगर स्थित एक प्रतिष्ठित फर्म अनिल इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर आज सुबह आयकर विभाग की टीम द्वारा छापा मारा गया।
सूत्रों के अनुसार सुबह माधवनगर की प्रतिष्ठित फर्म अनिल इंडस्ट्रीज के ठिकानों पर आयकर विभाग के आधा सैकडा से अधिक अधिकारियों की टीम ने एक साथ छापा मारा। बताया जा रहा है कि जबलपुर और भोपाल के आयकर विभाग के अधिकारियों के दल द्वारा यह कार्रवाई की गयी है। अधिकारियों द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। आयकर विभाग की कार्रवाई अभी जारी है।