बजाज ऑटो का शुद्ध लाभ 3.3 प्रतिशत बढ़ा

मुंबई (वार्ता) दोपहिया एवं तिपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के दौरान 2,109 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 2,042 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में 3.3 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों के साथ नियामक फाइलिंग में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 5.7 प्रतिशत बढ़कर 12,807 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 12,114 करोड़ रुपये था। बजाज ऑटो की कुल तिमाही बिक्री 12,24,472 इकाई रही।

कंपनी के पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक और सीएनजी वाहन शामिल हैं, जो अब कुल घरेलू राजस्व में 45 प्रतिशत का योगदान देता है, जबकि पिछले साल यह 30 प्रतिशत था।

Next Post

जेईई की तैयारी करने वालों के लिए ‘आकाश इनविक्टस’

Thu Jan 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कंपनी आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड ने ‘आकाश इन्विक्टस’ शुरू करने की आज घोषणा की जो जेईई की तैयारी के लिए एक अनूठा और अग्रणी एडवांस्ड प्रोग्राम है, जिसे […]

You May Like