इंदौर:गांधी नगर थाना क्षेत्र के घर के वॉशरुम में पांच फीट का सांप निकलने से घर के लोगों में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर एक्सटेंशन में रहने वाले महेश ने बताया कि उनकी घर के वॉशरुम में पिछले कुछ दिनों से सांप देखे जा रहे थे.
जिन्हें पकडऩे के लिए कुछ लोगों को बुलाया तो उन्होंने एक पांच फीट लम्बा सांप पकड़ा है. उनका कहना हैं कि अभी कुछ और सांप यहां पर हो सकते हैं. सांपों को पकडऩे वाले इसी काम में लगे है.