जियो का 5जी नेटवर्क सियाचिन ग्लेशियर पर

लद्दाख, 13 जनवरी (वार्ता) दूरसंचार सेवायें प्रदान करने वाली कंपनी रिलायंस जियो ने दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर में अपनी 5जी सर्विस शुरु कर दी है।
भारतीय सेना की ‘फायर एंड फ्यूरी कॉर्प्स’ ने एक ट्विट के जरिए इसकी जानकारी दी। सेना के मुताबिक जियो टेलीकॉम और भारतीय सेना ने साथ मिलकर दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन ग्लेशियर पर पहला 5जी मोबाइल टॉवर सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है। इसे सियाचिन की एक अग्रिम चौकी पर लगाया गया है।
15 जनवरी को सेना दिवस से ठीक पहले सियाचिन ग्लेशियर पर 4जी तथा 5जी सेवा शुरु कर जियो ने अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। सियाचिन ग्लेशियर पर सर्विस शुरु करने वाला जियो देश का पहला ऑपरेटर बन गया है। सेना ने इसे शानदार उपलब्धि बताते हुए कहा कि “यह अदम्य उपलब्धि हमारे बहादुर सैनिकों को समर्पित है जिन्होंने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में तैनात रह कर इस चैलेंज को पूरा किया।”
इतनी ऊंचाई पर टावर लगाना बेहद कठिन रहा। सेना ने रसद सहित क्रू मेंबर की सुरक्षा सुनिश्चित की। तो जियो ने अपनी स्वदेशी फुल-स्टैक 5जी तकनीक का उपयोग किया। फायर एंड फ्यूरी सिग्नलर्स और सियाचिन वारियर्स ने जियो की टीम के साथ मिलकर उत्तरी ग्लेशियर में 5जी टावर स्थापित कर दिया है जहां तापमान -40 डिग्री सेंटीग्रेड से भी नीचे चला जाता है।

Next Post

वाइडबैंड स्पेक्ट्रम सेंसर के सेमीकंडक्टर चिप विकसित करने का समझौता

Mon Jan 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 13 जनवरी (वार्ता) अत्याधुनिक अगली पीढ़ी की दूरसंचार स्वदेशी प्रौद्योगिकी विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए दूरसंचार विभाग (डीओटी) की प्रमुख इकाई सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स (सी-डॉट) ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान […]

You May Like

मनोरंजन