रातभर चला रेस्क्यू अभियान, सुबह बरामद हुए 2 बच्चों के शव

एक बच्चे का शव सोमवार देर रात हुआ था बरामद

बैरसिया में तालाब में नहाने पहुंचे 3 दोस्तों की डूबने से मौत

भोपाल, 30 जुलाई. बैरसिया इलाके में सोमवार की शाम को तीन नाबालिग दोस्तों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. वह तीनों नहाने के लिए तालाब में उतरे थे. सोमवार देर रात एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया था, जबकि दो की तलाश की जा रही थी. रातभर चले रेस्क्यू अभियान के बाद मंगलवार सुबह बाकी दोनों बच्चों के शव बरामद किए जा सके. पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शवों का पीएम कराने के बाद लाश परिजन को सौंप दी है. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. पुलिस के मुताबिक बबलू अहिरवार (35) ग्राम ललरिया थाना बैरसिया में रहते हैं और मजदूरी करते हैं. बबलू ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा राज अहिरवार (13) चौथी कक्षा में पढ़ता है. सोमवार की शाम करीब 4 बजे वह घर से खेलने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. उसके साथ गांव में रहने वाला दोस्त नीलेश अहिरवार (14) और ऐहतेशाम (15) भी था. बच्चों के घर नहीं लौटने पर परिवार वालों ने उनकी तलाश शुरू की. कुछ लोगों ने बताया कि बच्चे परवलिया सड़क की तरफ जाते हुए देखे गए थे. बबलू अहिरवार और अन्य ग्रामीण ललरिया से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ग्राम चंदनखेड़ी स्थित तालाब किनारे पहुंचे तो वहां बच्चों के कपड़े और चप्पल रखी मिली. शंका होने पर टार्च की रोशन से तालाब में तलाश शुरू की गई तो राज अहिरवार पानी में डूबा मिला. गांव वालों ने उसे बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए बैरसिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने रात करीब पौने बारह बजे उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार सुबह बरामद हुए 2 बच्चों के शव घटना की सूचना मिलते ही बैरसिया पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पहुंची और तालाब में बच्चों की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा और कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह भी घटनास्थल पहुंच गए थे. पुलिस टीम रातभर तालाब में रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन सुबह साढ़े पांच बजे तक बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया. कुछ देर रेस्क्यू अभियान रोकने के बाद सुबह साढ़े सात बजे से दोबारा सर्चिंग शुरू की गई. करीब डेड़ घंटे की मशक्कत के बाद मंगलवार सुबह करीब सवा नौ बजे गहरे पानी से दोनों बच्चों नीलेश और ऐहतेशाम के शव बरामद हुए. नीलेश आठवीं और ऐहतेशाम पांचवीं में पढ़ता था. एक ही गांव के होने के कारण तीनों आपस में दोस्त थे. घटना के समय वह मवेशियों के हांकने जा रहे, तभी तालाब पर पहुंचकर नहाने के उतर गए, जिससे तीनों की डूबने से मौत हो गई थी.

Next Post

तुर्की बलों ने उत्तर इराक में पीकेके के 13 आतंकवादियों को मार गिराया

Tue Jul 30 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अंकारा, 30 जुलाई (वार्ता) तुर्की बलों ने उत्तरी इराक में चलाए गए एक अभियान में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के 13 सदस्यों को मार गिराने का दावा किया है। यह जानकारी तुर्की रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार […]

You May Like