हाईकोर्ट में बडे स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल

धर्मेन्द्र सिंह होंगे नये रजिस्ट्रार जनरल
जबलपुर: नवनियुक्त चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत के निर्देशानुसार हाईकोर्ट में आंतरिक प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। कटनी जिले के मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र सिंह को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है। इसके अलावा प्रशासनिक स्तर पर अन्य फेरबदल किये गये है।विधि विभाग के द्वारा जारी आदेशानुसार मनोज कुमार श्रीवास्तव के स्थान पर कटनी जिले के मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश धर्मेन्द्र सिंह को हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल नियुक्त किया गया है।

प्रमुख रजिस्टर ( एएआर एंड एग्जाम ) आशीष कुमार मिश्रा को प्रमुख न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय ग्वालियर नियुक्त किया गया है। हाईकोर्ट के प्रशासनिक रजिस्टर दीपक बंसल तथा रजिस्ट्रार जयंत मिश्रा को जिला एव अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश भोपाल नियुक्त किया गया है।विधि विभाग में अतिरिक्त सचिव के पद पर पदस्थ हर्ष सिंह को रजिस्टर प्रशासन नियुक्त किया गया है। जिला एव अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश खंडवा नीरज मालवीय को ओएसडी हाईकोर्ट इंदौर खंडपीठ नियुक्त किया गया है। जिला एवं अतिरिक्त न्यायाधीश अजय पेंदाम को रजिस्ट्रार हाईकोर्ट नियुक्ति किया गया है।

Next Post

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य संचालन समिति गठित

Wed Oct 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 09 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश शासन ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजनांतर्गत भारत सरकार, पंचायती राज मंत्रालय द्वारा योजना के कार्यान्वयन के लिए उपयुक्त रणनीति और नीति तैयार करने, योजना की निगरानी और सभी स्तरों पर […]

You May Like

मनोरंजन