तीन पकड़ाए, चार भागे, चार वाहन जब्त
जबलपुर। क्राईम ब्रांच एवं बरेला पुलिस ने ग्राम बल्हवारा में खेत में बनी टपरिया में सजे जुआ फड़ पर छापा मारकर तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया जिनके कब्जे से 35 हजार 850 रूपये एवं 4 दुपहिया वाहन जप्त किये गये है। जबकि चार जुआरी चकमा देकर भाग गए।
बरेला थाना प्रभारी विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि कन्हर के खेत में बनी टपरिया में ग्राम बल्हवारा में ताश पत्तों पर रूपये पैसों हारजीत का दाव लगाकर जुआ मन्ना खेल रहे उमेश सराटकर निवासी लाल मिट्टी थाना घमापुर , संजय बनाफर निवासी कांचघर घमापुर, अजीत यादव निवासी सदर पेंटी नाका केण्ट को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जुआडियों एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते की 2 गड्डी एवं नगद 35 हजार 850 हजार रूपये, एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस एल 1021 एवं बुलट क्रमांक एमपी 20 जेड डी 2219 एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस डब्ल्यु 8736 , काले रंग की एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस वाय 7613 जप्त करते हुये जुआरियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जबकि चार जुआरी भाग गए।