खरगोन। जिले की सीमा से लगे धार्मिक स्थल नागलवाडी भिलट देव मंदिर से दर्शन कर लौट रहे यात्रियों का पिकअप वाहन मंदिर की चढ़ाई पर हादसे का शिकार हो गया। जिसमें सवार 17 श्रद्धालूओं को चोंटे आई है, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
अस्पताल से मिली जानकारी अनुसार गोगावां जनपद के ग्राम भुलगांव से नागलवाड़ी दर्शन के लिए गए श्रद्धालूओं के पिकअप वाहन पलटन से उसमे सवार 17 यात्री घायल हुए, जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया। इसमें अधिकतर युवक- युवतियां शामिल है। अस्पताल में उपचाररत अंकित आत्माराम, नंदु मोहन वर्मा ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे पिकअप में सवार होकर गांव के करीब 25 युवक- युवती और महिलाएं नागलवाडी दर्शन के लिए निकले थे। शाम करीब 4 बजे मंदिर की चढ़ाई से उतरते समय अचानक पिकअप में तकनिकी खराब आ गई और वाहन असंतुलित होकर पलट गया। वाहन में करीब 25 लोग सवार थे। चिकित्सको के मुताबिक पिकअप हादसे में घायलों को हल्की चोंटे है, जबकि एक यात्री गंभीर है।
…………..