सम्मेलन में 195 युवक युवतियों का परिचय हुआ
ग्वालियर: अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्री महाराज अग्रसेन समर मेला के दूसरे दिन परिचय सम्मेलन में आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, कैलारस, मुरैना और भोपाल से अग्रबंधु परिवारों ने अपने बच्चों के लिए वर एवं वधू के रिश्ते तलाश किये।सम्मेलन में मंच पर युवती ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मेरा जीवनसाथी शिक्षित हो और स्वयं पर निर्भर हो। युवक ने भी अपना परिचय देते हुए कहा कि मेरी जीवनी संगिनी शादी के बाद यदि सर्विस करना चाहेगी तो हमारा परिवार मना नहीं करेगा।
कार्यक्रम में विधायक प्रदीप अग्रवाल और प्रदेश भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल भी मौजूद रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन एवं आनंद अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया। सम्मेलन के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी का समाजवाद का सिद्धांत जो की राज्य में कोई भूखा नहीं सोयेगा और अग्रवाल समाज के लोगों को मदद करना है, यह सोच हमे सेवा कार्य करने की प्रेरणा देती हैप्रदेश प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि अग्रबंधुओं ने सैकड़ों हास्पिटल और शिक्षण संस्थान खोलकर सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है।
इस अवसर पर राजेश ऐरन ने कहा कि अग्रबंधुओं ने भारत की आजादी के लिए अपने खजाने खोलकर राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया था। मंच पर परिचय श्रीमती नीलम शाह, ललिता बंसल, पूनम अग्रवाल, जयोति अग्रवाल, नुपुर गोयल ने किया। तीन दिवसीय परिचय सम्मेलन का समापन आज 22 मई को तोरण वाटिका में होगा।
समर मेला में पारम्परिक गेम खोखो प्रतियोगिता, रस्सी कूदो प्रतियोगिता, किस्मत आजमाओ प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार विजेताओं को दिये गये। कार्यक्रम में मुकेश सिंघल, अनिल गर्ग, सुभाष अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, श्रीमती साधना गोयल, रश्मि अग्रवाल, हर्षनी जैन, पदमा अग्रवाल, पिकी बंसल सहित अनेकों लोग शामिल हुए।