रोजगार क्षेत्र में मध्यप्रदेश अव्वल : शर्मा

  • – राष्ट्रीय सांख्यिकी रिपोर्ट को लेकर प्रदेश सरकार को दी बधाई.

नवभारत प्रतिनिधि
भोपाल, 10 जुलाई. भाजपा अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने राट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि रोजगार के क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है.

शर्मा ने बुधवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि एनएसओ की रिपोर्ट के अनुसार पिछले सात सालों में मध्यप्रदेश में छह लाख नौकरियां बढ़ी हैं. ये प्रदेश के लिए बड़ी खुशखबरी है. विपक्ष के लोग और सरकार की आलोचना करने वाले लोग एक बार इस रिपोर्ट को गहराई से बढ़ेंगे, तो पता चलेगा कि भाजपा सरकारों के कारण युवाओं को नौकरी के अवसर प्राप्त हो रहे हैं. इसके लिए सरकार बधाई की पात्र है.

उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है। यहां लोगों को योजनाओं, स्टार्टअप्स और रोजगार के अन्य अवसर मिल रहे हैं.

रिपोर्ट का हवाला देते हुए शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में रोजगार 30 प्रतिशत घटा है, तो मध्यप्रदेश में 12.2 प्रतिशत बढ़ा है. ये प्रदेश की उपलब्धि है. कांग्रेस शासित राज्य कर्नाटक में भी रोजगार कम हुआ है.

अमरवाड़ा में हो रहे मतदान को लेकर शर्मा ने कहा कि जनता खुलकर मतदान कर रही है. शाम 6 बजे तक मतदान का प्रतिशत 80 के आसपास रहेगा.

पीएम को रूसी संघ का पुरस्कार मिलना गौरव की बात

सांसद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूसी संघ का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार मिलना देश के लिए गौरव की बात है. उन्होंने पत्रकारवार्ता में कहा कि यह देश की 140 करो? जनता का सम्मान है. मोदी इकलौते प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें 15 से अधिक देशों में सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया है, इसमें मुस्लिम देश भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एक समय था, जब दुनिया भारत को नजरअंदाज करती थी, आज प्रधानमंत्री की कार्यशैली देखकर उन्हें सम्मानित कर रही हैं.

दुनिया मानती है कि वर्षों बाद एक ऐसा नेता मिला है, जो भारत ही नहीं पूरी दुनिया को राह दिखा रहा है. मोदी के नेतृत्व में भारत सनातन धर्म का मूल संस्कार और विचारधारा वसुधैव कुटुम्बकम् को निभाकर दुनिया का कल्याण करने में लगा है.

Next Post

बारिश से मध्य प्रदेश के डैमों में बढऩे लगा जलस्तर, आज भी होगी झमाझम बारिश

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 10 जुलाई. मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बुधवार को भोपाल में दोपहर को कुछ देर अच्छी बारिश हुई. उससे पहले दोपहर तक उमस ने लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग ने […]

You May Like