हवन पूजन की बुकिंग ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन भी 

मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न

 

नलखेड़ा, 29 सितंबर. विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी माता मंदिर में नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं का सैलाब सा उमड़ेगा. प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां के दरबार में मत्था टेकने पहुंचेंगे. ऐसे में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना आए इसके लिए शासन प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है. सभी को कम से कम समय में मां के दर्शन हो इसके लिए व्यवस्थाएं की जाएंगी तो वहीं हवन पूजन कराने वाले भक्तों की सुविधा के लिए हवन पूजन की बुकिंग के लिए ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन व्यवस्था भी इस वर्ष से प्रारंभ की जाएगी.

आगर जिले के नलखेड़ा में मां बगलामुखी का प्राचीन मंदिर स्थित है. महाभारतकाल में पांडवों द्वारा यहां मां की आराधना की गई थी. यूं तो वर्ष भर ही यहां पर श्रद्धालु दर्शन-पूजन के लिए आते हैं, लेकिन नवरात्रि पर्व के दौरान यहां श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन हजारों में हो जाती है. नवरात्रि पर्व के महज कुछ दिन शेष हैं, ऐसे में तैयारियों का दौर चल रहा है. मां बगलामुखी मंदिर नलखेड़ा में शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में आने वाले दर्शनार्थियों की सुविधा को देखते हुए एक समय में 5 से 6 व्यक्ति के दर्शन की व्यवस्था रहेगी. यह निर्णय कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में मां बगलामुखी मंदिर में प्रबुद्ध जन एवं पुजारीगण के साथ आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर में होने वाले आयोजनों को लेकर चर्चा करते हुए समिति के सदस्यों से सुझाव मांगे गए तथा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि हवन पूजन की बुकिंग के लिए ऑफ लाइन के साथ ही ऑनलाइन की व्यवस्था भी इस वर्ष से प्रारंभ की जाएगी. इसके लिए गूगल लिंक उपलब्ध करवाई जाएगी. जिससे आसानी से ऑनलाइन बुकिंग की जा सकेगी.

 

पेयजल, वाहन पार्किंग, सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

 

कलेक्टर सिंह ने नवरात्रि पर्व के दौरान मां बगलामुखी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दर्शन, पेयजल, वाहन पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के निर्देश प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को दिए. उन्होंने निर्देश दिए की नवरात्रि पर्व के दौरान मंदिर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु राजस्व व पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए. बैठक में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमारसिंह, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम मिलिंद ढोके, एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार प्रेम नारायण परमार, सीएमओ मुकेश भंवर, कस्बा पटवारी अजय खींची सहित कई गणमान्य नागरिक अधिकारी उपस्थित थे.

Next Post

5 साल की नन्ही बच्ची का स्कूल में यौन शोषण

Sun Sep 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रतलाम। शहर के अस्सी फीट रोड स्थित एक निजी स्कूल में पांच वर्षीय नन्ही बच्ची का यौन शोषण किए जाने की दर्दनाक घटना सामने आई है। यूकेजी में पढऩे वाली नन्ही बच्ची का यौन शौषण करने वाला […]

You May Like