बारिश से मध्य प्रदेश के डैमों में बढऩे लगा जलस्तर, आज भी होगी झमाझम बारिश

नवभारत प्रतिनिधि

भोपाल, 10 जुलाई. मध्य प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. बुधवार को भोपाल में दोपहर को कुछ देर अच्छी बारिश हुई. उससे पहले दोपहर तक उमस ने लोगों को परेशान किया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में छतरपुर, पन्ना, मंडला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, रतलाम, झाबुआ, आलीराजपुर, बड़वानी में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिछले 15 दिनों से लगातर बारिश से प्रदेश के बड़े डैमों में जलस्तर बढऩे लगा है.

प्रदेश के सबसे बड़े डैम सीहोर के कोलार, शहडोल के बाणसागर, खंडवा के ओंकारेश्वर, जबलपुर के बरगी और नर्मदापुरम के तवा में जलस्तर बढ़ गया है. केवल इंदिरा सागर डैम के लेवल में मामूली गिरावट हुई है.

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार को दमोह, भोपाल, ग्वालियर, पचमढ़ी और शिवपुरी में बारिश हुई. शाम तक दमोह में सवा इंच और भोपाल में आधा इंच से अधिक पानी गिरा. वही बीते, 24 घंटे में बैतूल, धार, ग्वालियर, इंदौर, खरगोन, पचमढी, रतलाम, मंडला, नौगांव, सागर, सिवनी, मलाजखंड में बारिश हुई. सबसे ज्यादा करीब 1 इंच पानी सिवनी में गिरा. अब तक मंडला में सबसे ज्यादा 13.33 इंच पानी गिरा है, जबकि रीवा में सबसे कम 4.15 इंच बारिश हुई है.

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि नार्थ-ईस्ट और साउथ राजस्थान के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन एक्टिव है, वहीं, मानसून ट्रफ और नीचे आई है. यह प्रदेश में रायसेन, मंडला होते हुए गुजर रही है. इन सिस्टम की वजह से पूरे प्रदेश में तेज बारिश हो रही है. यह दौर अगले एक सप्ताह तक बना रहेगा. उन्होंने बताया कि पिछले 48 घंटे में प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में बारिश हुई.

प्रदेश में 8.3 इंच बारिश

मध्यप्रदेश में अब तक औसत 8.3 इंच बारिश हो चुकी है. यह औसत बारिश से 0.4 प्रतिशत कम है जबकि अब तक 8.7 इंच पानी गिरना चाहिए था. मौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह से ये आंकड़ा बढ़ जाएगा, क्योंकि साइक्लोनिक सकुर्लेशन और ट्रफ लाइन की एक्टिविटी प्रदेश में है. अब तक सबसे ज्यादा बारिश वाले 5 जिलों में मंडला, सिवनी, श्योपुर, भोपाल और डिंडोरी तो, सबसे कम बारिश वाले जिले रीवा, कटनी, सिंगरौली, उमरिया और सतना शामिल हैं.

इन जिलों के लिए रेड अलर्ट

मौसम विभाग में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जिसमें शिवपुरी, हरदा, बैतूल, धार, मांडू, इंदौर, आंध्र प्रदेश, देवास, मंडला, श्योपुरकलां, दक्षिण मुरैना, डिंडोरी, नर्मदापुरम, पचमढ़ी, दतिया, रतनगढ़, जबलपुर, भेड़ाघाट, आंध्र प्रदेश, निवाड़ी, ओरछा, मऊगंज, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, खंडवा, ओंकारेश्वर में बिजली के साथ मध्यम तूफान जारी रहेगा. वही भिंड, ग्वालियर, कुनो एनपी, उत्तरी गुना, उत्तरी अशोकनगर, सीहोर, रायसेन, मंदसौर, नीमच, बड़वानी, खरगोन, महेश्वर, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उत्तरी सिवनी, उत्तरी बालाघाट, रीवा, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, कटनी, अनूपपुर, अमरकंटक और उमरिया में शाम के समय बिजली के साथ हल्की आंधी जारी रहने की संभावना है.

Next Post

हाईकोर्ट ममता के खिलाफ राज्यपाल के मानहानि मुकदमे की करेगा सुनवाई

Wed Jul 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कोलकाता, 10 जुलाई (वार्ता) कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को कहा कि वह राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कुछ अन्य तृणमूल कांग्रेस नेताओं के पिछले महीने के अंत में उनकी कथित टिप्पणियों के खिलाफ दायर मानहानि […]

You May Like