फरियादियो की शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही : निवेदिता

पुलिस अधीक्षक ने किया महिला एवं अजाक थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

 

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 27 जुलाई। एसपी ने शनिवार को महिला एवं अजाक थाने पहुच वार्षिक निरीक्षण करते हुये थाने की साफ सफाई एवं संधारित रिकार्डो का अवलोकन करते हुयें मौजूद पुलिस स्टाफ को आवष्यक दिषा निर्देष दियें गये।

 

पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने महिला एवं अजाक थाने में लंबित शिकायतों का अवलोकन कर लंबे समय से लंबित शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही थाना प्रभारी एवं थाने में उपस्थित स्टाफ को बताया गया कि थाने में शिकायत प्राप्त होने के बाद त्वरित रूप से संबंधित शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। किसी भी शिकायत जांच में किसी प्रकार की लापरवाही ना करें। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। महिला संबंधी प्रत्येक मामलो को तत्परता पूर्वक सुनने व तत्काल कार्यवाही करें। इसके बाद थाना अजाक निरीक्षण के दौरान मालखाना, शस्त्रागार, रिकार्ड रूम, हवालात आदि को चेक किया गया। वही एसपी ने अजाक एवं महिला थाना प्रभारी वा स्टाफ को नसीहत देते हुयें कहा कि अजाक एवं महिला थाने में आने वाले फरियादियो की शिकायतो पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया ।थाने में आने वाले फरियादियो के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये व उनकी शिकायतो को सुना जा कर उचित वैधानिक कार्यवाही करें।

 

 

 

000000000000

बाक्स

अपराधो की बेहतर विवेचना करें

पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित बल को बताया गया कि आपको किस प्रकार से अपनी विवेचनाओं में सुदृढ़ रूप से कार्यवाही करनी है। कैसे आप अच्छी विवेचना करके आरोपी को सजा कर सकते हैं। विवेचना के क्या-क्या मापदंड होने चाहिए, किस प्रकार से अच्छी विवेचना की जानी चाहिए और आपको अपनी विवेचना में क्या-क्या सुधार लाने की आवश्यकता है। सभी से विस्तृत चर्चा की गई।

इसके अलावा एसपी ने जन चेतना शिविर में आए काउंसलरों को भी समक्ष में बुलाकर चर्चा की गई। काउंसलिंग में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई यह भी अवगत कराया गया कि आप काउंसलिंग के पश्चात समझौता होने के बाद भी प्रकरण में विशेष नजर रखनी है और उन्हें समक्ष में बुलाकर बीच-बीच में जानकारी लेनी है।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर

Sun Jul 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 28 जुलाई (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में घटबढ़ के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज स्थिर रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल […]

You May Like