नयी दिल्ली 02 दिसंबर (वार्ता) डीएसए विमेंस चैंपियनशिप, 2024 में खेले गए एकतरफा मुकाबले में गुडविल फुटबाल क्लब ने ड्रीम टीम को 4-2 से हरा कर पूरे अंक अर्जित किए । वहीं दिन के दूसरे मैच में नॉएडा फुटबाल क्लब ने वारियर्स एफसी को 3-1 से परास्त किया।
जानकी देवी महाविद्यालय में खेले गए मुकाबले में गुडविल की जीत का आकर्षण प्लेयर ऑफ़ द मैच गीतिका नेगी रही। गीतिका ने दो गोल किये। नीतिका नेगी और नैना मखीजा ने एक एक गोल बांटे । पराजित ड्रीम के लिए अंजलि ने एक गोल किया, जबकि राधिका पाठक से आत्मघाती गोल हुआ।
नॉएडा की जीत में कप्तान श्रुति, मल्लिका और अंजलि के एक एक गोल का योगदान रहा। पराजित वारियर्स का इकलौता गोल तेजस्वीनी ने किया।