नयी दिल्ली 09 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (वार्ता) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत करने के बाद नयी सरकार के गठन की कवायद शुरू कर दी है और उम्मीद की जा रही है कि पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना को पत्र लिख कर मिलने के लिए समय मांगा है। श्री सचदेवा के साथ उसके सभी नवनिर्वाचित विधायक और दिल्ली के सभी सात सांसद भी श्री सक्सेना से मिलने जाएंगे।
राष्ट्रीय राजधानी में सरकार के गठन को लेकर गठन को लेकर पहले पार्टी के प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं पर पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों और सांसदों के साथ बैठक की। इसके बाद नयी दिल्ली से निर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा, राजौरी गार्डन से निर्वाचित विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा और बिजवासन से निर्वाचित विधायक कैलाश गहलोत ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुलाकात की।
भाजपा नेताओं के अनुसार पार्टी प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है।
गौरतलब है कि श्री मोदी 10 फरवरी से 13 फरवरी तक फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं। श्री मोदी पहले फ्रांस के दौरा पर सोमवार को रवाना होंगे, जहां से वह 12 फरवरी को अमेरिका के लिए रवाना हो जाएंगे।
