भोपाल, 03 मार्च (वार्ता) होली पर्व पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा रानी कमलापति–दानापुर–रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन 02-02 ट्रिप चलाई जा रही है। यह ट्रेन भोपाल रेल मंडल के नर्मदापुरम और इटारसी स्टेशनों पर ठहरकर अपने गंतव्य तक जाएगी।
पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति–दानापुर होली स्पेशल ट्रेन 12 मार्च और 15 मार्च 2025 को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 14.25 बजे प्रस्थान कर, 15.25 बजे नर्मदापुरम, 15.55 बजे इटारसी तथा मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01662 दानापुर–रानी कमलापति होली स्पेशल ट्रेन 13 मार्च और 16 मार्च को सुबह 11.45 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.30 बजे इटारसी, 08.03 बजे नर्मदापुरम तथा मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए सुबह 09.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।
यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में 05 शयनयान श्रेणी, 02 सामान्य श्रेणी, 04 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं 07 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (इकोनॉमी) के डिब्बे सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।