मुझे गिरफ्तार करने ईडी मेरे घर पहुंची: अमानतुल्लाह

नयी दिल्ली 02 सितंबर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने दावा किया है कि उन्हें गिरफ़्तार करने के लिए जाँच एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) उनके घर पहुँची है।

ओखला के विधायक अमानतुल्लाह ख़ान ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह दावा किया है। उन्होंने कहा, “मेरे घर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं।”

वहीं, पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने कहा, “ईडी की निर्दयता देखिये अमानतुल्लाह ख़ान, श्री अमानतुल्लाह पहले ईडी की जाँच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय माँगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है। घर में सुबह- सुबह धावा बोलने पहुँच गये।”

उन्होंने कहा, “श्री अमानतुल्लाह ख़ान के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है, लेकिन श्री मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है।”

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा “ईडी का बस यही काम रह गया है। भाजपा के ख़िलाफ़ उठने वाली हर आवाज़ को दबा दो। तोड़ दो। जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ़्तार करके जेल में डाल दो।

उल्लेखनीय है कि आप विधायक दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मामले में ईडी की जांच के घेरे में हैं।

Next Post

एक्टिव मोड में आया पीडब्ल्यूडी

Mon Sep 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email Total 0 Shares Facebook 0 Tweet 0 Mail 0 WhatsApp 0

You May Like