भोपाल, 16 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष (वेतन तथा भत्ता) संशोधन विधेयक प्रस्तुत किया।
इस विधेयक के तहत अब विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष वेतन-भत्ते पर लगने वाला आयकर स्वयं भरेंगे।
इसके पहले तकनीकी शिक्षा,कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने मध्यप्रदेश नगरपालिका (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश सदन के पटल पर रखा। इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री श्री विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश नगरपालिक निगम (संशोधन) विधेयक और मध्यप्रदेश नगरपालिका (द्वितीय संशोधन) विधेयक सदन में प्रस्तुत किया।
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मध्यप्रदेश विश्वविद्यालय विधि संशोधन विधेयक सदन में प्रस्तुत किया।
कार्यसूची में शामिल सभी शासकीय कार्य पूर्ण होने के बाद अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सदन की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।