दो नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

भोपाल, 16 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज दो नवनिर्वाचित विधायकों ने सदन के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की।

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन की कार्यवाही प्रारंभ होने पर अमरवाड़ा से निर्वाचित कमलेश प्रताप शाह और बुधनी से निर्वाचित रमाकांत भार्गव ने विधानसभा सदस्यता की शपथ ग्रहण की। दोनों ने सदस्य नामावली में हस्ताक्षर कर अपना स्थान ग्रहण किया।

इसके पहले सदन की कार्यवाही शुरु होते ही अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने विजयपुर से विधायक चुने गए मुकेश मल्होत्रा का नाम विधानसभा सदस्यता शपथ ग्रहण करने के लिए पुकारा, लेकिन वे सदन से अनुपस्थित थे।

राज्य के दो विधानसभा क्षेत्रों विजयपुर और बुधनी में हाल ही में उपचुनाव हुए हैंं। विजयपुर से कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा और बुधनी से भाजपा के रमाकांत भार्गव विधायक चुने गए हैं। अमरवाड़ा में कुछ समय पूर्व उपचुनाव हुआ था।

Next Post

विधानसभा में मंत्री ने स्वीकारा गलत उत्तर, कांग्रेस विधायक ने बताए नियम

Mon Dec 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 16 दिसंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश विधानसभा में आज उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने गुना जिले के राघौगढ़ कॉलेज से जुड़े एक सवाल के जवाब में स्वीकार किया कि विधानसभा में आए उत्तर में त्रुटि हुई […]

You May Like