नयी दिल्ली 21 नवंबर (वार्ता) आयकर विभाग 43वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता और प्रश्नोत्तरी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन कर करदाताओं को जागरूक बना रहा है।
यहां के भारत मंडपम के हॉल संख्या चार में गुरुवार को आयकर विभाग ने लोगों को आकर्षित करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया। इस दौरान यहां पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान लोक कलाकार नुक्कड़ माध्यम से करदाताओं को जागरूक बनाते नजर आये। कलाकार अनोखे अंदाज में लोगों को बता रहे थे कि उनके द्वारा कर के रूप में किया गया योगदान देश के निर्माण और विकास के लिए कितना अहम है। कलाकार लोगों से बार-बार आयकर जमा करने की गुजारिश कर रहे थे और बता रहे थे कि आपके पैसों का उपयोग आपके ही हित में किया जाएगा।
आयकर विभाग अपने पवेलियन में लोगों को आयकर जमा करने के प्रति जागरूक बनाने के लिए समय-समय में प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर रहा है और सही जवाब देने वालों को पुरस्कृत भी कर रहा है। इसके साथ ही आयकर विभाग चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से भी लोगों को जागरूक बनाने का काम कर रहा है।
इसके अलावा विभाग ने अपने पवेलियन में एक चित्रकार को भी बैठा रखा है, जो लोगों को अपने सामने बैठा कर कागज पर उनकी तस्वीरों को उकेर रहा है। चित्रकार से गुरुवार को कई लोग अपनी तस्वीर बनवाते हुए दिखे।
आयकर विभाग ने अपने पवेलियन में लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग डेस्क स्थापित किये हैं, जहां पर पैन कार्ड बनवाने तथा उससे जुड़ी समस्याओं का निदान किया जा रहा है। इसी तरह से यहां पर आयकर रिटर्न भरने (ई फाइलिंग) के लिए भी डेस्क स्थापित किया गया है, जहां पर आयकर भरने से जुड़ी समस्याओं का निदान किया जा रहा है। वहां विदेशों में पैसों की लेन-देने को लेकर होने वाली समस्याओं के निदान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय डेस्क भी स्थापित किया गया है।
आयकर विभाग ने लोगों की शिकायतों का निदान करने और लोगों को अपनी शिकायतों को सही मंच के माध्यम से उचित जगह पर करने के लिए सुझाव देने के वास्ते यहां पर शिकायत डेस्क भी स्थापित किये हैं।