टिकट में देरी, दिग्ग्जों की दूरी, गुटबाजी और बगावत  ने कराई हार!

कांग्रेसी हार पर गुत्थम गुत्थी, मंथन में जुटी, भाजपा जश्न में डूबी
जबलपुर: लोकसभा चुनाव में जबलपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी आशीष दुबे ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर ली है। जिसके बाद भाजपाई जहां जश्न में डूबे हुए है तो कांग्रेस हार पर गुत्थम गुत्थी करने के साथ मंथन करने में जुट गई है। इसके साथ ही हार जीत पर चौराहों से लेकर गली मोहल्लों, चाय, पान की दुकानों में भी गरमा-गरम बहस छिड़ी हुई है। दबीं चुबान में कुछ कांग्रेसी  टिकट वितरण मेेंं देरी, चुनाव प्रचार के दौरान दिग्गजों की जबलपुर से दूरी और स्थानीय नेताओं की गुटबाजी के साथ बगावत को हार की बड़ी वजह मान रहे है।
विदित हो कि जबलपुर के नए सांसद आशीष दुबे ने  ऐतिहासिक जीत के साथ पुराने रिकॉर्ड भी तोड़ दिए है।  2019 में हुए लोकसभा चुनाव मेेंं मंत्री राकेश सिंह ने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को चार लाख 54 हजार 744 के भारी भरकम अंतर से हराया था और आशीष दुबे 485829 मतों से जीते है।  आशीष दुबे को कुल  790133 मत मिले है। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी  दिनेश यादव को कुल  303459 मत मिले। मतों का अंतर 486674 रहा है।
हाईकमान को सोैंपी जायेगी रिपोर्ट
सूत्रों की माने तो पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने शहर के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा की है। इसके साथ ही हार पर मंथन करने के साथ वह अपनी रिपोर्ट हाईकमान को सौंपेगे।
आठों विस में हारी है कांग्रेस
पहले राउंड से ही कांग्रेस विधानसभा वार पीछे रही और  कांग्रेस आगे थी। आठों विधानसभा में कांग्रेस हारी है। करारी हार पर अब कांग्रेसियों में बैठकों का दौर चल रहा है और हार के कारणों पर मंथन किया जा रहा है।
फेरबदल, नई टीम, कई रडार पर
कांग्रेस पार्टी में नए सिरे से फेरबदल की भी तैयारी की जा रही है। हाईकमान के निर्देश पर फेरबदल नई टीम बन सकती है। इसके साथ ही कई रडार पर भी है। भीतरघाटियों से भी पार्टी निपटेंगी।

Next Post

आरटीओ के बाबू के घर से नकदी सहित लाखों के गहने चोरी

Thu Jun 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्पॉट पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री ग्वालियर: आरटीओ में पदस्थ बाबू के सूने घर से चोर गिरोह ताले चटकाकर दो लाख रुपए नकद, लाखों रुपए के गहने चोरी कर ले गए हैं। घटना हजीरा के कृष्णानंद की बगिया […]

You May Like