उज्जैन : महाकाल मंदिर में दो युवक गणेश मंड़पम् की दीवार को वेंटिलेशन से कूदकर पार करते हुए नजर आ रहे है मंदिर प्रबंध समिति द्वारा मंदिर की व्यवस्था और सुरक्षा इंतजाम के दावा किया जाता है। इस दावें की पोल कुछ युवकों की हरकत ने खोल दिया है।
महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए तीन स्तर पर इंतजाम यानी तीन फ्लोर है। एक नंदीहॉल,गणेश मंड़पम् और कार्तिकेय मंड़पम् है। गणेश मंड़पम् और कार्तिकेय मंड़पम् के बीच की दीवार पर सुरक्षा,प्रकाश और हवा के लिए वेंटिलेशन है। कुछ युवक वेंटिलेशन के माध्यम से कार्तिकेय मंड़पम् से गणेश मंड़पम् में कूदकर आ रहे है।