नयी दिल्ली, 05 जून (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहेन ने लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को बहुमत मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी साथ ही भारत को और अधिक प्रगति और विकास की ओर ले जाने में उनकी सफलता की कामना की।
यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नहेन ने सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर हिन्दी में किये गये ट्वीट में कहा, “ मै अपने मित्र नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप में पुन:निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई देता हू।भारत को और अधिक प्रगति और विकास की ओर ले जाने में उनकी सफलता की कामना करता हूं। हमारे दोनो देशों के बीच गहरी रणनीतिक साझेदारी है। मैं हमारे देशों और हमारे लोगों के साझा विकास के लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के उदेश्य से निरंतर सहयोग की आशा करता हू।”