स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को मनाया गया युवा दिवस के रूप में
मंत्री सिलावट, विधायक सुश्री ठाकुर, कलेक्टर हुए शामिल
इंदौर: जिले में को स्वामी विवेकानन्द के जन्मदिवस को युवा दिवस के रूप में मनाया गया. स्कूलों में भी सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार के कार्यक्रम सम्पन्न हुए. जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम आरएपीटीसी ग्राउंड महेश गार्ड लाईन में आयोजित किया गया.इस अवसर पर आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे-मातरम, स्वामी विवेकानन्द का रिकार्डेड ऑडियो और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण किया गया.
स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक उषा ठाकुर, कलेक्टर आशीष सिंह, जिला पंचायत सीईओ सिद्धार्थ जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिका, विद्यार्थी तथा शहरवासी शामिल हुए. जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में लगभग साढ़े चार हजार छात्र-छात्राओं आदि ने उत्साहपूर्वक सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम किया. ॉ
संदेश का किया प्रसारण
कार्यक्रम में जिला योग समिति, सहज योग केन्द्र, आरोग्य भारती, प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, योग एसोसिएशन इन्दौर, योग संघ, एनसीसी, स्काउट गाईड, सहित विभिन्न संस्थाओं राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में पुरस्कृत प्रतिभाएं, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, नगर सुरक्षा समितियाँ आदि की सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में सामूहिक सहभागिता रहीं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सन्देश प्रसारित किया गया। स्वामी विवेकानंद द्वारा 1893 में शिकागो धर्म सम्मेलन में दिए गए भाषण का हिंदी अनुवाद भी कार्यक्रम में प्रसारित किया गया
