,पारंपरिक रूप से निकाला जाता है तखत,बड़ी संख्या में पहुंचते हे श्रद्धालु।
पानसेमल क्षेत्र में लगने वाले प्रथम मेले का आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है,पानसेमल तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम आमदा में माता त्रिपुरारी भवानी मंदिर परिसर में झूले और दुकानें लगने लगी है।मेला आयोजको ने बताया की मेला 14 नवंबर को शुरू हो रहा है।क्षेत्र सहित बड़ी संख्या महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों से श्रद्धालु दर्शन करने तथा मेले में घूमने आते हे।आसपास के ग्रामीणों द्वारा मेले में खरीदी की जाती हे।करीब 150 वर्षो से लगने वाले आमदा के मेले से ही पानसेमल क्षेत्र में मेले की शुरुवात होती है जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर मेले आयोजित होते हे।मेले में झूले,पालकी, घरेलू वस्तुएं,खाद्य सामग्री सहित अन्य दुकानें लगाई जाती हे।मेला आयोजक समिति के सदस्यो ने बताया की उनके द्वारा बैठक लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।मेले के साथ ही ग्राम आमदा में पारंपरिक तौर पर रथ भी सजाकर निकालने की परंपरा है,जिसमे ग्राम पटेल,सरपंच,पुजारा,ग्राम डायला,वारती,मेला समिति सदस्यों सहित आसपास के ग्रामीण शामिल होते हैं।प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन सहित सभी के सहयोग से मेले का सफल आयोजन किया जाता है।क्षेत्रवासी पारंपरिक रूप से तैयार होकर आते हैं और मेले में खरीदी करते हैं।मंदिर के आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर सरपंच प्रतिनिधि दिलवर ब्राह्मने, कमलसिंह राजपूत,अशोक ब्रामहने,रोजगार सहायक प्रकाश वसावे सहित मंदिर समिति के पदाधिकारी सदस्य और ग्रामीण मोजूद रहे।