दिल्ली फ्रेंचाइजी के रूप में लॉन्च हुई एसजी पाइपर्स, श्रीजेश बने हॉकी निदेशक

नयी दिल्ली, 04 अक्टूबर (वार्ता) एपीएल अपोलो ग्रुप का हिस्सा एसजी स्पोर्ट्स, मीडिया और एंटरटेनमेंट (एसजीएसई) ने आने वाले हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) के लिए अपनी फ्रेंचाइजी एसजी पाइपर्स के लॉन्च की घोषणा की।

 

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता, दिग्गज भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश को फ्रैंचाइज ने हॉकी निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। श्रीजेश युवा प्रतिभाओं को निखारने में मदद करने के लिए एक सलाहकार की भूमिका में भी निभाएंगे।

 

टोक्यों ओलंपिक में पदक जीतने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पूर्व कोच ग्राहम रीड को एसजी पाइपर्स की पुरुष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। जबकि डचमैन डेव स्मोलेनर्स को महिला टीम का मुख्य कोच बनाया गया है।

 

आज यहां इस अवसर पर हॉकी इंडिया लीग में समूह के प्रवेश पर एसजी स्पोर्ट्स, मीडिया और एंटरटेनमेंट के संस्थापक रोहन गुप्ता ने कहा, “हॉकी वास्तव में भारत का राष्ट्रीय खेल है और हॉकी से जुड़ना हमारे लिए बहुत सम्मान की बात है। भारतीय हॉकी की समृद्ध विरासत हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा है और हम इस खेल के लिए एक मजबूत संस्कृति बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे टीम में श्रीजेश, ग्राहम और डेव जैसे नामों के साथ, मुझे यकीन है कि फ्रैंचाइजी एचआईएल के रोमांचक सत्र में प्रभाव डालेगी।”

 

एसजी पाइपर्स के हॉकी निदेशक के रूप में अपनी नई भूमिका पर पीआर श्रीजेश ने कहा, “मैं हॉकी निदेशक के रूप में एसजी पाइपर्स का कार्यभार संभालने के लिए उत्साहित हूं। एक पेशेवर एथलीट के रूप में अपने रिटायरमेंट बाद, मैं देश में हॉकी खिलाड़ियों की अगली पीढ़ी को तैयार करना चाहता हूं और उस खेल को वापस देना चाहता हूं जिसने मुझे इतना कुछ दिया है। मैं कुछ प्रतिभाशाली युवाओं के साथ काम करने और एसजी पाइपर्स में एक मजबूत टीम संस्कृति बनाने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं।”

 

श्रीजेश की नियुक्ति पर एसजी स्पोर्ट्स, मीडिया और एंटरटेनमेंट के सीईओ महेश भूपति ने कहा, “श्रीजेश एक प्रेरणा स्त्रोत हैं और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता हैं। वह जानते हैं कि जीतने के लिए क्या करना पड़ता है, उनके पास साथियों का सम्मान है और एसजी यात्रा का हिस्सा बनने के लिए वे उत्साहित हैं। जब देश में हॉकी की बात आती है तो वह मुख्य नामों में से हैं और हम बहुत भाग्यशाली महसूस करते हैं कि उन्होंने हमारी दृष्टि को अपनाया और वह हमारी टीम में हैं।”

 

उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य एक बहुत ही सफल और लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी बनाने का है। यही कारण है कि हमने हॉकी निदेशक और मुख्य कोच तथा सहायक कोचों से इस तरह के नाम लिए हैं। हमने खुद को विजेताओं और ऐसे लोगों के साथ जोड़ा है जो विजेता टीमों का हिस्सा रहे हैं।”

Next Post

परिणाम के लिये जोखिम तो उठाना ही होगा: रोहित

Sat Oct 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 04 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय टेस्ट टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के साथ हुये दूसरे टेस्ट मैच को लेकर कहा कि नतीजे के लिए जोखिम तो उठाना ही होगा।   रोहित ने बीसीसीआई टीवी […]

You May Like