महिला को बच्चे की स्कूल फीस के लिए मिली मदद

आयुक्त द्वारा निगम मुख्यालय में की गई जनसुनवाई
समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख भी सम्मिलित हुए जनसुनवाई में

इंदौर:आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय में जनसुनवाई की गई. उक्त क्रम में आज निगमायुक्त द्वारा स्वंय अपने कक्ष में निगम के समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त, अधीक्षण यंत्री एवं विभाग प्रमुख के साथ जनसुनवाई की गई. इस अवसर पर आयुक्त द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों को तत्काल निराकरण करने के भी निर्देश दिये गये.जनसुनवाई के दौरान झोन क्रमांक 07 वार्ड क्रमंाक 33 में निवासी सीएम 2 मकान नंबर 329 पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर सुखलिया आवेदक श्रीमती कल्याणी पटेल व गोपीकिशन पटेल द्वारा एमओएस में किये गये अवैध निर्माण को पुनः टीनशेड के माध्यम से कव्हर करने की अनुमति चाहने पर आयुक्त ने नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये.

इसके साथ ही आवेदक ने बताया कि उनका व्यवसाय नहीं चल रहा है, जिसके कारण उनके बच्चों की स्कूल की फीस भी नहीं भर नही पा रहे है. इस पर आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आवेदक के बच्चो की स्कुल फीस भरने की सहमति प्रदान की गई तथा बच्चों की स्कूली शिक्षा में फीस की कमी ना आए इस संबंध में निर्देश दिये गये. आयुक्त द्वारा निगम मुख्यालय स्थित कक्ष में जनसुनवाई की गई. जन सुनवाई के दौरान नागरिको द्वारा 30 आवेदन आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत किये गये. आयुक्त ने नागरिकों को समक्ष में सुना गया तथा प्राप्त आवेदन को आयुक्त कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान उपस्थित अपर आयुक्त, उपायुक्त, सहायक आयुक्त व विभाग प्रमुख को तत्काल प्रेषित कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये.
नियमानुसार करने समस्या का निराकरण
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा निगम मुख्यालय में जनसुनवाई के दौरान नागरिको द्वारा राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग, नर्मदा जलप्रदाय विभाग, कालोनी सेल विभाग, भवन अनुज्ञा विभाग, स्थापना विभाग, रिमूव्हल कार्यवाही व अन्य विभाग से संबंधित आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये और नागरिकों की समस्या सुनकर, उनका नियमानुसार निराकरण करने के संबंधितो को निर्देश दिये गये.

Next Post

आखिर अहिल्या पथ योजना लीक होने की जवाबदारी किसकी ?

Wed Sep 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई की एक कंपनी ने कैसे खरीदी बड़ी जमीन ? भ्रष्टाचार तो हुआ है, मगर दोषी कौन ? इंदौर: आईडीए की महत्वपूर्ण योजना अहिल्या पथ की जानकारी लीक होने का एक बड़ा मामला सामने आया है. इसके […]

You May Like