बिना सीमांकन के नदी को छलनी कर रहा ठेकेदार

हर्रहवा गांव के ग्रामीणों ने ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा, प्रशासन को दिया 5 दिन का मोहलत

सिंगरौली :रेत खदानों में मनमानी उत्खनन एवं ओव्हरलोड परिवहन को लेकर साहाकार ग्लोबल कंपनी घिरती नजर आ रही है। जिले में रेत उत्खनन एवं परिवहन का जिम्मा उक्त कंपनी को मिला है। जहां ठेके दार अपनी मनमर्जी मुताबिक रेत का उत्खनन एवं ओव्हरलोड परिवहन धड़ल्ले के साथ करा रहा है। वही अब उक्त कंपनी के खिलाफ हर्रहवा पंचायत के ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुये प्रशासन को 5 दिन का मोहलत दिया है। वरना हर्रहवा में रेत उत्खनन, परिवहन का कार्य बन्द कराने का मन बना लिया है।दरअसल जिले में रेत के उत्खनन-परिवहन कराने का ठेका साहाकार ग्लोबल कंपनी को मिला हुआ है।

किन्तु चर्चाओं के मुताबिक उक्त कंपनी के ठेकेदार की पहुंच हाई प्रोफाईल उच्च स्तर के अधिकारियों से होने के कारण जिला स्तर के अधिकारी अंकुश नही लगा पा रहे हैं। आरोप है कि ठेकेदार निर्धारित रेत खदानों मे मनमानी उत्खनन कर रेत का परिवहन कराया जा रहा है। वही आरोप है कि ठेकेदार रायलटी की चोरी कराने में खिलाड़ी बनता जा रहा है। जिससे सरकार को राजस्व के क्षति हो रही है और नदियों का सीना चीरा जा रहा है। इधर अब उक्त कंपनी के खिलाफ विभिन्न बिन्दुओं को लेकर हर्रहवा गांव के दर्जन भर ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम लिखित शिकायत पत्र देकर आगामी 5 दिनों बाद कार्रवाई न किये जाने की स्थिति में काम बन्द कराने का भी मन बनाया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि हर्रहवा गांव के सड़कों को ओव्हरलोड हैवी वाहन तहस-नहस कर दिये हैं और बिना सीमांकन के ही रेत का उत्खनन किया जा रहा है। यहां के ग्रामीणों का उड़ते धूल के गुब्बारों से जीना मुहाल हो गया है और एनजीटी के दिशा-निर्देशन का पालन भी नही करा पा रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत कलेक्टर के अलावा मुख्यमंत्री, डीजीपी भोपाल, कमिश्नर रीवा, आईजी, डीआईजी, पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, तहसीलदार, जिला खनिज अधिकारी सहित तमाम अधिकारियों के यहां भेजी गई है।बहरहाल जिले में रेत उत्खनन एवं ओव्हरलोड परिवहन को लेकर साहाकार ग्लोबल कंपनी के साथ-साथ भोपाल में बैठे उच्च अधिकारियों पर भी कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये जा रहे हैं।
पंचायत की सड़क भी तहस-नहस
शिकायत पत्र में ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया है कि ग्राम पंचायत हर्रहवा में ग्रामीणों के लिए जो सड़क बनाई गई है। उसमें उक्त कम्पनी के द्वारा भारी हाइवा वाहनों में रेत की ओव्हरलोडिंग कराकर परिवहन कराया जा रहा है। जिससे रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है और रोड गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिससे ग्रामीणजनों को आवागमन करने में काफी समस्या उत्पन्न हो रही है। साथ ही भारी वाहनों से आये दिन दुर्घटना भी होती रहती है। जिस पर प्रतिबंध लगाया जाय और सड़क का मरमत कार्य कराया जाए। साथ ही ओव्हरलोड रेत परिवहन करने के कारण रास्ते में बालू गिरता है और काफी धूल उड़ता है। रास्ते में गिरे हुए बालू में फिसलने व धूल के कारण ग्रामीणजनों के साथ दुर्घटना होती रहती है। जिससे रोड पर गिरी हुई बालू की सफाई तथा रोड पर पानी का छिड़काव कम्पनी से कराया जाय।
मजदूरों को नही मिल रहा रोजगार
सुरेन्द्र कुमार, श्याम सुन्दर प्रजापति सहित अन्य क ई ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुये कलेक्टर के यहां लिखित शिकायत पत्र दिया है। जिसमें उल्लेख किया है कि उक्त कम्पनी के द्वारा स्थानीय मजदूरों को काम न देकर पीसी मशीन से रेत की लोडिंग कराई जा रही है। जिससे स्थानीय मजदूरों को काम न मिलने के कारण उनके सामने जीविकोपार्जन/मजदूरी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई। ऐसी स्थिति में उक्त कम्पनी की पीसी मशीन बन्द कराकर स्थानीय मजदूरों से रेत लोडिंग का कार्य कराया जाय।

Next Post

ग्वालियर में हनीट्रैप गैंग की दो महिलाओं सहित पांच आरोपी पकड़े

Mon Apr 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email बुजुर्ग जमींदार को बना रहे थे शिकार ग्वालियर: पुलिस ने जमींदार, रिटायर्ड अफसरों और अमीर व अकेले बुजुर्गो को हनीट्रैप कर ब्लैकमेल करने वाली गैंग पकड़ी है। दो महिलाओं सहित पांच लोग (सरनाम, मुकेश व लोकेन्द्र) अभी […]

You May Like