नई दिल्ली, (वार्ता) निक इंडिया ने रामाकृष्णा सेकंडरी स्कूल के साथ भागीदारी में हगीज़ द्वारा पावर्ड #हैप्पीकिडिंग कैम्पेन के तहत मजेदार गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की असीम रचनात्मकता का जश्न मनाया।
बच्चों की सबसे जादुई बातों में से एक यह है कि उनकी कल्पनाएं सीमाओं से परे होती हैं और वे असीम संभावनाओं से भरी दुनिया बना सकते हैं। इस बालदिवस पर निक इंडिया वही जादू दिल्ली में लेकर आया और उसने बच्चों को प्रोत्साहित किया कि वे अपनी कल्पनाओं को पंख दें। इसमें उनका साथ देने के लिये उनके चहेते निकटून्स चीकू और बंटी भी थे। #हैप्पीकिडिंग कैम्पेन के तहत निक इंडिया ने बच्चों की असीम रचनात्मकता की सराहना की। उसने बच्चों के लिये पूरे दिन को मस्ती, हंसी और असीम अनुभवों से भरकर यादगार बना दिया!
इस आयोजन की शुरूआत रामा कृष्णा सेकंडरी स्कूल से हुई, जहाँ 1000 से ज्यादा विद्यार्थियों ने ऐसी गतिविधियों में भाग लिया कि उन्हें अपनी कल्पनाओं की शक्ति को जानने के लिये प्रोत्साहन मिला। इसकी शुरूआत मिल-जुलकर कहानी कहने के एक सेशन से हुई थी, जिसमें बच्चों ने सीधी-सी कहानी में अपने ही ट्विस्ट जोड़ दिये और वृत्तांत को आश्चर्यजनक बना दिया। कहानियों के आगे बढ़ने के साथ विद्यार्थियों ने एक अनूठी इमैजिनेशन वॉल पर अपने अनोखे आइडिया उकेर दिये। विद्यार्थियों ने चित्रों एवं शब्दों के माध्यम से अपने सबसे अनोखे आइडिया प्रदर्शित तथा अभिव्यक्त किये। इसमें उनकी रचनात्मकता और दृष्टिकोण जीवंत हो उठे, जो किसी भी तरह की आलोचना या मूल्यांकन से मुक्त थे। चीकू और बंटी के विद्यार्थियों ने दोस्तों जैसा व्यवहार किया और चुलबुली गतिविधियों तथा फोटो सेशंस की मस्ती में उनके साथ रम गये। इस तरह से उनका दिन ज्यादा यादगार हो गया।