मोदी ने विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को कुवैत भेजा

नयी दिल्ली 12 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुवैत में एक आवासीय इमारत में आग लगने के कारण बड़ी संख्या में भारतीयों के हताहत होने को देखते हुए राहत कार्यों की निगरानी एवं कुवैत सरकार के साथ समन्वय के लिए विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह को वहां भेजने का निर्देश दिया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने यहां एक्स पर अपनी पोस्ट में यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्देश दिया है, विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह आग त्रासदी में घायल हुए लोगों की सहायता की निगरानी करने और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मारे गए लोगों के शवों को शीघ्र स्वदेश वापस लाने के मकसद से स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय करने के लिए तत्काल कुवैत रवाना हो रहे हैं।”

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी कुवैत के अल-मंगफ में बुधवार को एक छह मंजिला आवासीय इमारत में भीषण आग लगने की घटना में कुछ भारतीय नागरिकों सहित कम से कम 41 श्रमिकों की मौत हो गई और 50 से अधिक घायल हुये हैं। कुवैत के अधिकारी राहत एवं बचाव में जुटे हुए हैं तथा मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है।

प्रधानमंत्री श्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस हादसे पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है तथा कहा कि कुवैत में भारतीय दूतावास स्थिति पर बराबर नजर रखे हुए है। कुवैत में भारतीय राजनायिक मिशन के अधिकारी वहां के प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित लोगों की सहायता में जुटे हुए हैं।

Next Post

मलावी के उपराष्ट्रपति चिलिमा के लिये 21 दिन के शोक की घोषणा

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email लिलोंग्वे, 12 जून (वार्ता) मलावी में सैन्य विमान दुर्घटना में मृत उपराष्ट्रपति सौलोस चिलिमा के लिये बुधवार को 21 दिन के शोक की घोषणा की गयी। सूचना एवं डिजिटलीकरण मंत्री मोसेस कुंकुयू ने मंगलवार देर रात यह […]

You May Like