भोपाल, ७ सितंबर. हनुमानगंज पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की बुलेट बाइक जब्त की है. जब्त हुई बाइक की कीमत दो लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है. आरोपी से वाहन चोरी की अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे कालोनी गेट के पास बस के पीछे मौजूद एक लड़का हरे रंग की बुलेट बाइक बेचने की फिराक में खड़ा है, जो बाइक चोरी की हो सकती है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने संदेही युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अनस खान (३०) निवासी सोनिया गांधी कालोनी, थाना ऐशबाग बताया. बुलेट के बारे में पूछताछ करने पर पहले तो उसने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने थाने लाकर पूछताछ की तो हमीदिया रोड स्थित मीना भवन के पास से चोरी करना स्वीकार कर लिया. उक्त बुलेट बाइक की चोरी का मामले हनुमानगंज थाने में दर्ज कराया गया था. पुलिस ने बाइक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज बताए गए हैं. आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया, एसआई ओमप्रकाश यादव, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक जगदीश दांगी, विनोद बघेल, आरक्षक संजय सेन और मोहित शिवहरे की सराहनीय भूमिका रही.
You May Like
-
1 month ago
केंट की सडकें बनती जा रहीं बाजार