बीकेएसएन गवर्नमेंट कॉलेज में हुआ संभागस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
शाजापुर, 7 अक्टूबर. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस बीकेएसएन गवर्नमेंट कॉलेज में संभागस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शाजापुर, उज्जैन, देवास, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर मालवा आदि टीमों ने भाग लिया.
कार्यकम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विपुल कसेरा रहे. कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. बीएस विभूति ने की. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर खेल युवा एवं कल्याण विभाग के खेल अधिकारी रविन्द्र हार्डिया, सावन मालवीय ने विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर गठित जनभागीदारी समिति के सभी सदस्य प्रमोद कुशवाह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगरमंत्री पवन गुर्जर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे. संभागस्तरीय निर्णायक समिति प्रवेश यादव, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. कृष्णपाल सिंह नरूका, सतीश पाटेकर, क्रीडा अधिकारी अभय भौसले, डॉ. शाहबाज खान, डॉ. अंकेश सुराह, डॉ. आयुष त्रिवेदी, डॉ. सूरज जाट, डॉ. दिनेश सैनी, दिनेश धनगर, रैफरी, उमेश देथलिया, गिरीष सोनी, सचिन, दिपेश यादव, अरूण गवली, अंकित गवली, दिक्षांत सहित महाविद्यालयीन स्टॉफ उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीपी मीणा ने किया एवं कार्यक्रम का आभार क्रीडा अधिकारी डॉ. दिनेश निंगवाल ने माना.