हरित नीमच अभियान में सभी की भागीदारी जरूरी : श्री परिहार

पौधारोपण के साथ पौधों का संरक्षण भी जरूरी : श्रीमती चौपड़ा

8 से अधिक संस्थाओं की उपस्थिति में हरित नीमच अभियान प्रारंभ

 

नीमच। मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रारम्भ किए गए एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत नगरपालिका परिषद् नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में शहर को हरियाली से परिपूर्ण करने के लिए हरित नीमच अभियान की प्रभावी शुरूआत मंगलवार 23 जुलाई को स्थानीय जाजू कन्या महाविद्यालय के सामने पौधारोपण कार्यक्रम से हुई। कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति-गौरव चौपड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पवन पाटीदार, नपा उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना-करणसिंह परमाल ने 8 से अधिक संस्थाओं, नपा सभापतिगण, पार्षदगण, गणमान्यजन व वार्ड क्र. 25, 34 व 35 के रहवासियों के साथ डिवाइडर पर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री परिहार ने कहा कि आज से नीमच शहर में हरित नीमच अभियान की शुरूआत की जा रही है। सभी शहरवासी इस अभियान में भागीदारी निभाकर शहर में हरित क्रांति का आगाज करें।

इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने कहा कि हरित नीमच अभियान नीमच में आंदोलन बने और प्रत्येक नागरिक अभियान का हिस्सा बनने के साथ ही पौधारोपण कर पौधों को बड़ा करने का भी संकल्प भी लें क्योंकि पौधारोपण के साथ ही पौधों का संरक्षण भी जरूरी है।

कार्यक्रम को ब्रह्माकुमारी आश्रम के प्रमुख श्री सुरेन्द्र जैन, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष श्री किशोर बागड़ी, नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप के श्री विवेक खंडेलवाल ने भी संबोधित किया। पौधारोपण कार्यक्रम में संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, रोटरी डायमण्ड, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थाऩ, नगर समस्या एवं सुझाव ग्रुप, स्वच्छ नीमच अभियान संस्था, जाजू कन्या महाविद्यालय, सी.एम. राइज स्कूल, कन्या उमावि की रेडक्रास संस्था, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नगरपालिका सहित विभिन्न संस्थाओं के सदस्यों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन राजेश मंगल पप्पू एवं विवेक खंडेलवाल ने किया।

इस अवसर पर समाजसेवी श्री संतोष चौपड़ा, भाजपा नेता श्री हेमंत हरित, श्री सुनील कटारिया, पत्रकार श्री सुरेन्द्र सेठी, नपा सभापति श्री मनोहर मोटवानी, श्रीमती वंदना खंडेलवाल, श्री धर्मेश पुरोहित, श्री कुसुम-अशोक जोशी, श्री निरज अहीर, वार्ड क्र. 34 की पार्षद श्रीमती शारदा-दीपक पाटनी, वार्ड क्र. 35 के पार्षद श्री आलोक सोनी, पार्षद श्री रामचन्द्र धनगर, श्री रूपेन्द्र लोक्स, श्री योगेश कविश्वर, श्री साबिर मसूदी, श्री शशि कल्याणी, श्री ब्रजेश सक्सेना के साथ ही रोटरी डायमंड के श्री कमल मंगल, श्री हेमंत भंडारी, श्री आशीष अग्रवाल बामनबर्डी संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अजय भटनागर, श्री जगदीशचन्द्र शर्मा, डॉ. राकेश वर्मा, श्री रमेश मोरे, श्री जुजरभाई बोहरा, एनएसएसजी ग्रुप के डॉ. दीपक सिंहल, समाजसेवी श्री मुकेश चौपड़ा (कालू), श्री अशोक जोशी, श्री दीपक पाटनी, श्री मनोहर माहेश्वरी, श्री शोकिन पामेचा, श्री तुझार लालका, नपा कार्यालय अधीक्षक श्री कन्हैयालाल शर्मा, राजस्व अधिकारी श्री टेकचंद बुनकर, स्वास्थ्य अधिकारी श्री घनश्याम नागदा, बगीचा शाखा प्रभारी श्री महावीर जैन, जाजू कन्या महाविद्यालय की छात्राएं व स्टाफ सहित बड़ी संख्या में पर्यावरणप्रेमी नागरिक उपस्थित थे।

Next Post

केन्द्रीय बजट घोषित: सत्ता पक्ष ने की सराहना, विपक्ष ने बताया निराशाजनक

Tue Jul 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० किसानों को तोहफा, युवाओं के लिए रोजगार, टैक्स पेयर्स को राहत, सोने.चांदी पर कस्टम ड्यूटी कम, मोबाईल, इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते नवभारत न्यूज सीधी 23 जुलाई। केन्द्रीय बजट 2024-25 में विकसित भारत को विशेष तरजीह दी गई […]

You May Like