गाला नाइट में छाए विदेशी कलाकार, देश की टीमों ने कराया भारत की विविध संस्कृतियों का साक्षात्कार

विदेशी कलाकारों ने कहा कि सिटी ऑफ म्यूजिक ग्वालियर में परफॉर्मेंस करना हमारी खुशनसीबी
चार दिवसीय उद्भव उत्सव 2024 का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

ग्वालियर: सिटी ऑफ म्यूजिक की शुक्रवार की रात कुछ खास रही। देश के कलाकारों की ब्लास्टर म्यूजिक बीट के साथ शास्त्रीय नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति और फॉक डांस की सतरंगी बहार ने फिजा में नृत्य की रंगत घोल दी तो विदेशी कलाकारों ने भी अपने पारंपरिक परिधानों में मन को मुग्ध कर देने वाले संगीत पर ऐसा डांस किया कि दर्शक अपलक निहारते ही रह गए।
देश-विदेश के गीत, संगीत और नृत्य की यह सतरंगी छटा छाई.. द राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के सभागार में, जहां चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय डांस फेस्टिवल ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल उद्भव उत्सव की गाला नाइट और समापन समारोह आयोजित किया गया।

जहां विदेशी टीम बुल्गारिया, किर्गिजस्तान, श्रीलंका और नीदलैंड की टीमों के बीच फायनल मुकाबला हुआ। इसी दौरान देश की विजेता टीमों ने भी अपनी प्रस्तुति दीं। प्रतियोगिता की निर्णायक वाणी माधव गुड़गांव, मानसी सक्सेना जालंधर एवं रुचि गुप्ता दिल्ली ने विजयी टीमों को ऐलान किया।कार्यक्रम मे पायल सचदेवा सेकेट्री कतर ऐंबसी मुख्य रूप से मौजूद रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मप्र हाउसिंग बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने की। संस्था के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय, सचिव दीपक तोमर, आईआईटीटीएम के डायरेक्टर डॉ. आलोक शर्मा, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर डॉ. आदित्य भदौरिया एवं चैयरपर्सन किरण भदौरिया ने विजयी टीमों को पुस्कार प्रदान कर स्मृति चिंह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन यशस्वी शर्मा एवं अभीक जैन ने किया और अंत में आभार व्यक्त ग्रीनवुड स्कूल की चैयरपर्सन किरण भदौरिया ने किया।
सर चढ़कर बोला जादू
उद्भव उत्सव की गाला नाइट का जादू दर्शकों के सर चढ़कर बोला। देश-विदेश की अद्भुत प्रस्तुति और गीत-संगीत की मधुर धुन के साथ ही विदेशी कलाकारों की आकर्षक वेशभूषा ने लोगों के दिलों दिमाग पर ऐसा प्रभाव छोड़ा कि लोग उद्भव उत्सव की तारीफ करते नहीं थक रहे थे। कलाकारों ने मंत्र मुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से ऐसा समां बांधा कि पूरा सभागार तालियां से गूंजता रहा।
ग्वालियर आकर धन्य हुए हम
उद्भव उत्सव में शिरकत करना और सिटी ऑफ म्यूजिक ग्वालियर में आना हमारे लिए गर्व की बात है। यह कहना था गाला नाइट में परफॉर्मेंस करने वाली विदेशी दल के टीम लीडरों का।
अजंता रूपाल्या श्रीलंका, तातियाना मैसिगोक्या किर्गिजस्तान, नादिविदा बुल्गरिया और गैरिथ मौलिंके नीदरलैंड ने कहा कि यहां की संस्कृति, सभ्यता, भाषा, भोजन और रहन-सहन सुखद अहसास कराने वाला है। यहां के लोग बहुत अच्छे लगे उनकी संगीत और नृत्य की समझ ने हमारा मान-सम्मान बढ़ाया है। हम यहां आकर धन्य महसूस कर रहे हैं, यदि मौका मिला तो फिर आना चाहेंगे।
ये रहे विजेता
1- ग्रुप डांस
क्लासिकल स्कूल कैटेगरी
प्रथम : द लॉरेंस स्कूल ऊंटी
द्वितीय : क्वींस कॉलेज इंदौर
तृतीय : देहली पब्लिक स्कूल गुड़गांव
चतुर्थ : विद्या देवी जिंदल स्कूल हिसार
क्लासिकल ओपन कैटेगरी
प्रथम : गंधर्व अकेडमी इंदौर
द्वितीय : कथक विद्या निकेतन ग्वालियर
तृतीय : नेशनल स्कूल ऑफ कथक इंदौर
सेमी क्लासिकल स्कूल कैटेगरी
प्रथम : देहली पब्लिक स्कूल गुडंगांव
द्वितीय : डीपीएस गुड़गांव और सेठ एमआर जयपुरिया लखनऊ
तृतीय : विद्यादेवी स्कूल हिसार,
सेमी क्लासिकल ओपन कैटेगरी
प्रथम : एमआईटीएस ग्वालियर
द्वितीय : गंधर्व अकेडमी इंदौर
तृतीय : नेशनल स्कूल ऑफ कथक इंदौर
फोक स्कूल कैटेगरी
प्रथम : श्री सत्य साईं विद्या विहार इंदौर
द्वितीय : ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल ग्वालियर
तृतीय : विद्यादेवी जिंदल स्कूल हिसार
चतुर्थ : द लॉरेंस स्कूल ऊंटी
फोक ओपन कैटेगरी
प्रथम : गंधर्व अकेडमी इंदौर
— सोलो डांस में यह रहे विजयी
क्लासिकल 12 आयु वर्ग
प्रथम : सौम्या जैन ग्वालियर
द्वितीय : मिली भदौरिया इंदौर
तृतीय : भूमिसुता मिश्रा रायपुर
चतुर्थ : परिधि राठौर दुर्ग
12 से 18 आयु वर्ग
प्रथम : श्रीभद्रा एम केरल
द्वितीय : श्री पार्वर्थी एम ऊंटी
तृतीय : स्नेहा मिश्रा इंदौर
चतुर्थ : नव्या चौरसिया बनारस
18 से अधिक आयु वर्ग
प्रथम : योगिता पटनायक रायगढ़
द्वितीय : अनुष्का पाराशर
सेमी क्लासिकल 12 आयु वर्ग
प्रथम : सारवी सिंह परिहार, दुर्ग
18 आयु वर्ग
प्रथम : मान्या नंदा गुड़गांव
द्वितीय : वाणी पाठक, ग्वालियर
तृतीय : भव्या बंसल, गुड़गांव
चतुर्थ : आध्या मिश्रा, रायपुर
18 से अधिक आयु वर्ग
प्रथम : आयुशी सारस्वत

Next Post

मप्र कर्मचारी कांग्रेस ने लंबित 7% मंहगाई भत्ता देने की मांग

Sat Oct 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: मप्र कर्मचारी कांग्रेस ग्वालियर ने प्रदेश सरकार से कर्मचारियों एवं पेंशनरों को केन्द्रीय कर्मचारियों की भांति उनको देय तिथि सेही 53 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एरियर सहित भुगतान की मांग की है। मांग करने वालों में कर्मचारी […]

You May Like