भोपाल, 27 अगस्त (वार्ता) आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एनयूडीएम (नेशनल अर्बन डीजिटल मिशन) के अंतर्गत सम्मिलित घटकों के संबध में निर्णय लेने, वित्तीय व्यवस्था तथा क्रियान्वयन के सुझाव देने के लिए स्टेट लेबल हाई पावर स्टेयरिंग कमेटी का गठन मुख्य सचिव की अध्यक्षता में किया है।
समिति में प्रमुख सचिव, नगरीय आवास एवं विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, वित्त, आयुक्त सह संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, संचालक / अधिकृत प्रतिनिधि, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ अर्बन अफेयर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मध्यप्रदेश स्टेट एवं इलेक्ट्रिॉनिक्स डेवलपमेंट कार्पोरेशन, सदस्य होंगे। आयुक्त, नगरीय प्रशासन एवं विकास, संयोजक होंगे।
समिति द्वारा प्रत्येक 6 माह में बैठक आयोजित की जायेगी। समिति द्वारा सभी योजनाओं पर मार्गदर्शन एवं निर्णय देना, राशि उपलब्ध कराना एवं राशि के उपयोग की प्रगति की समीक्षा की जायेगी।