गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप ने पेश किया नया लोगाे

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (वार्ता) इंजीनियरिंग और विविध प्रकार के अन्य क्षेत्रों में कार्यरत दिग्गज कंपनी समूह गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप (जीईजी) ने कंपनी के नवाचार पर आधारित भविष्योन्मुखी दृष्टि समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान को परिलक्षित करते हुए नए सिरे से तैयार किया गया अपना ब्रांड लोगाे लांच किया है।

कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा ब्रांड की इस नई पहचान में जीईजी की समृद्ध विरासत के प्रति सम्मान की झलक दिखाई देती है। साथ ही, इससे जाहिर होता है कि यह समूह डिज़ाइन पर आधारित इनोवेशन के साथ-साथ ग्राहकों के अनुभव को बेहतर बनाकर और टिकाऊ विकल्पों को सबसे ज्यादा अहमियत देकर 2047 तक विकसित भारत के निर्माण में अपनी सक्रिय भागीदारी के संकल्प पर कायम है।

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जमशेद गोदरेज ने कहा, “सही मायने में भारत के विकास से जुड़ी जरूरतों के लिए हमेशा उपयोगी बने रहने की क्षमता ने हमारी निरंतर प्रगति में सबसे अहम भूमिका निभाई है, और ब्रांड का नवीनीकरण खुद को लगातार नया रूप देने की हमारी चाहत को दर्शाता है।”

ब्रांड की नई पहचान को आकर्षक बैंगनी रंग में पेश किया गया है, जिसमें कर्सिव लोगो पहले की तरह बरकरार है, जो इस समूह के संस्थापक पिरोजशा गोदरेज के हस्ताक्षर की याद दिलाता और गुणवत्ता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी का कहना है कि बैंगनी रंग नई ऊर्जा और आत्मविश्वास के जज़्बे को प्रदर्शित करता है। तीन रंगों के बजाय सिर्फ एक रंग का उपयोग करना इस समूह के व्यवसायों में अधिक एकरूपता और तालमेल पर फोकस का प्रतीक बताया गया है।

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप की कार्यकारी निदेशक न्यारिका होलकर ने कहा, “ब्रांड की नई पहचान आगे बढ़ने की भावना को दर्शाता है। इसमें अत्याधुनिक इंजीनियरिंग समाधानों की पेशकश करने वाले हमारे व्यवसायों की ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ की भावना की झलक दिखाई देती है और जो पूरी दुनिया में भारत की क्षमता को प्रदर्शित कर रहे हैं।

Next Post

बंगलादेश हाई कोर्ट ने इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने से किया इनकार

Thu Nov 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ढाका, 28 नवंबर (वार्ता) बंगलादेश हाई कोर्ट ने गुरुवार को देश में हिंदू वैष्णव संप्रदाय से संबंधित इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने का स्वत: संज्ञान आदेश पारित करने से इनकार कर […]

You May Like

मनोरंजन