रॉन्ग साइड से आई कार रोकना पड़ा भारी

ट्रैफिक एएसआई से मारपीट कर भागा आरोपी

इंदौर. तेजाजी नगर इलाके में ट्रैफिक एएसआई के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. रॉन्ग साइड से आ रही कार को रोकने पर आरोपी ने एएसआई पर गाड़ी चढ़ा दी और फरार हो गया. पुलिस अब गाड़ी नंबर के आधार पर उसकी तलाश कर रही है.

ट्रैफिक थाने में पदस्थ एएसआई अजय द्विवेदी ने बताया कि उनकी ड्यूटी रालामंडल कट पर शाम पांच से रात दस बजे तक थी. इस दौरान तेजाजी नगर की ओर से एक कार नम्बर यूपी 09 डीसी 8057 रॉन्ग साइड से आई, जिसे रोककर समझाया गया. लेकिन ड्राइवर अपशब्द कहने लगा और फिर उग्र होकर वर्दी पकड़कर खींच दी, जिससे बटन टूट गए. इसके बाद आरोपी कार से डंडा निकालकर लाने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद नगर सैनिक ने बीच-बचाव किया. बावजूद इसके, आरोपी कार में बैठा और एएसआई के बाएं पैर पर पहिया चढ़ाते हुए तेजी से भाग निकला. घटना के बाद पुलिस ने एएसआई अजय द्विवेदी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. जांच में सामने आया कि कार प्रीतम पुत्र रमेश, निवासी गाजिंदा के नाम पर रजिस्टर्ड है. पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है.

Next Post

दिल्ली चुनाव की वोटिंग खत्म, 5 बजे तक करीब 58 फीसदी मतदान

Wed Feb 5 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 5:43 PM दिल्ली: शाहबाद डेयरी इलाके की बंगाली झुग्गियों में लगी भीषण आग 5:34 PM दिल्ली चुनाव में 5 बजे तक 57.78 फीसदी मतदान 4:39 PM US से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के लोगों को वापस लाने के लिए राज्य सरकार ने भेजी […]

You May Like