शादी के खाना से 2 दर्जन बच्चों की तबीयत बिगड़ी, 16 बच्चे जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती

पन्ना ब्यूरो
बारात में भोजन के बाद 2 दर्जन से अधिक लोगों की हालत बिगड़ने के बाद 16 बच्चों को जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया है। घटना के बारे में तिलक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह आदिवासी समाज के सभी लोग एवं बच्चे कल्दा क्षेत्र के ग्राम गुरजी के निवासी हैं जो 2 दिन पूर्व बारात में शामिल होकर मैहर के पास ग्राम कुदरा गए थे जहां खाना खाने के बाद दो दर्जन से अधिक बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी कल्दा पहुंच कर पहले स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करवाया गया, सुधार नहीं होने पर सलेहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे वहां भी सुधार नहीं होने पर 16 बच्चों को रात्रि में जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ पीके गुप्ता की देखरेख में बच्चों का इलाज चल रहा है। डॉ पीके गुप्ता ने बताया कि 10 बच्चे छोटे हैं और लगभग 6 बड़े हैं जिनमें पांच बच्चे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाए गए थे जिनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल फूड प्वाइजनिंग की वजह से बच्चों के बीमार होने का अनुमान लगाया जा रहा है, लेकिन तबीयत बिगड़ने की असली वजह जांच के बाद ही सामने आ सकेगी, फिलहाल जिला अस्पताल पन्ना में सभी 16 बच्चों का इलाज जारी है। बीमार बच्चों में जागेन्द्र पिता अनूप आदिवासी उम्र 9 वर्ष, लोकेंद्र पिता कुटु आदिवासी उम्र 10 वर्ष, अतुल पिता कुटु आदिवासी उम्र 12, अजय पिता जगरूप आदिवासी उम्र 15 वर्ष, लोकत पिता जगरूप आदिवासी उम्र 11 वर्ष, अरुण पिता जगदीप आदिवासी उम्र 14 वर्ष, प्रतिपाल पिता तिलक आदिवासी उम्र 14 वर्ष, सुमन पिता अतरसिंह आदिवासी उम्र 16 वर्ष, साक्षी पिता अतर सिंग आदिवासी उम्र 02 वर्ष, संदीप पिता कृपाल आदिवासी उम्र 12 वर्ष सभी निवासी ग्राम गुरजी कल्दा थाना सलेहा जिला पन्ना के निवासी बताए गए हैं।

Next Post

आकाशीय बिजली से एक किसान और पांच बकरियों की मौत महिला घायल

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पन्ना ब्यूरो जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक किसान और पांच बकरियों की मौत एवं एक महिला के घायल होने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम […]

You May Like