नयी दिल्ली 01 फरवरी (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज कहा कि उनकी सरकार ने महंगाई को काबू रखने के उपाय किये हैं जिसका असर दिख रहा है और खाद्य तेलों के साथ ही दाल दलहन की कीमतें भी अब कम होने लगी हैं।
श्रीमती सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश करने के बाद यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में महंगाई दहाई अंकों में बनी हुई थी।
मोदी सरकार के कार्यकाल में महंगाई को काबू रखने की पूरी कोशिश की गयी है और जब – जब जरूरत पड़ी है तब – तब पहल कर आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढोतरी को नियंत्रित करने किया गया है और यह हमेशा एक लक्षित दायरे में ही रही है।
उन्होंने कहा कि कभी कभी कुछ वस्तुओं विशेषकर खाद्य पदार्थाें की कीमतों में बढोतरी होती है जो चक्रीय है।
इसमें कुछ समय के बाद नरमी आती है।