क्षेत्रीय दल केंद्र सरकार के गठन में निभाएंगे अहम भूमिका: केसीआर

हैदराबाद, (वार्ता) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) प्रमुख और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने सोमवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद क्षेत्रीय दल केंद्र की सत्ता में आएंगे।

केसीआर ने कहा कि पहले तीन चरणों के मतदान के रुझान और देश में चल रहे चौथे चरण के मतदान के अनुसार, क्षेत्रीय दल केंद्र में अगली सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

मेडक लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सिद्दीपेट जिले के अपने पैतृक गांव चिंतामडका में अपनी पत्नी शोभा के साथ वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए, केसीआर ने आशा व्यक्त किया कि राज्य की 17 लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत में सुधार होगा और 65- 70 फीसदी की रिकार्ड वोटिंग होगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या वह आने वाले दिनों में इंडी गठबंधन के साथ हाथ मिलाएंगे, उन्होंने कहा कि गठबंधन जैसा कुछ नहीं है और अब क्षेत्रीय दल देश की सत्ता में आएंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा के अपने नियम के अनुसार पार्टी में कोई भी नेता 75 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद कोई पद नहीं लेगा और भाजपा द्वारा बनाए नियमों के अनुसार, मोदी को पद छोड़ना होगा। यह भाजपा के लोगों को सोचना है।

राज्य में हाल के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के हाथों सत्ता गंवाने वाली बीआरएस सभी 17 लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस, बीआरएस और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है और कुल 525 उम्मीदवार मैदान में हैं।

2019 के चुनावों में, बीआरएस ने नौ सीटें जीती थीं जबकि भाजपा ने चार सीटें जीती थीं। कांग्रेस ने तीन और एआईएमआईएम ने हैदराबाद संसदीय सीट जीती थी।

Next Post

चौथे चरण में लोक सभा की 96 सीटों पर 67 प्रतिशत से अधिक मतदान

Tue May 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) लोक सभा चुनाव के चौथे चरण में सोमवार को 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेश की 96 संसदीय सीटों पर 67.71 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चौथे चरण में आंध्र प्रदेश […]

You May Like