आकाशीय बिजली से एक किसान और पांच बकरियों की मौत महिला घायल

पन्ना ब्यूरो
जिले में अलग-अलग घटनाओं में एक किसान और पांच बकरियों की मौत एवं एक महिला के घायल होने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अजयगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम सिनहाई में बारिश के दौरान रामनारायण अपने खेत में हल से जुताई कर रहा था तभी बारिश तेज हो गई जिससे किसान खेत के किनारे बनी झोपड़ी में आकर खड़ा हो गया तभी आकाशीय बिजली गिरने से रामनारायण जमीन में गिरकर तड़पने लगा पास में ही खेत में काम कर रही एक बच्ची ने तत्काल घर पहुंच कर रामनारायण के भाई रामनिरंजन को जानकारी दी जिसने रामनारायण को तत्काल अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टर ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया, इसी प्रकार ग्राम पंचायत राजापुर के भवानीपुर में मुन्नी लाल यादव व तुलसीदास यादव गांव के बाहर जंगल से लगे क्षेत्र में बकरियां चरा रहे थे बारिश की वजह से बकरियां बेर के पेड़ के नीचे खड़ी हो गई, तभी आकाशीय बिजली गिरने से पांच बकरियों की मौत हो गई और दोनों बकरी चारक इस घटना में बाल बाल बचे हैं। तीसरी घटना में बृजपुर थाना एवं पहाड़ीखेरा चौकी अंतर्गत ग्राम मोहनपुरा में सूचना प्राप्त होने पर डायल हंड्रेड कर्मियों के द्वारा एक महिला को बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया है, बताया गया है कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से यह महिला घायल होकर बेहोश हो गई है, जिसका जिला अस्पताल पन्ना में इलाज जारी है।

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 18 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………32.5……….23.8 इंदौर …………. 31.5……….23.8 ग्वालियर……….33.5……….29.7 जबलपुर………..34.7……….25.6 रीवा ……………36.6………28.6 सतना ………….35.9……….29.2 Total 0 […]

You May Like