महिला और 8 महीने का बच्चा गंभीर रूप से झुलसा
भोपाल 25 जुलाई. राजधानी के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में आज सुबह करीब 7:00 बजे चार्जिंग पॉइंट पर लगी इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में जबरदस्त विस्फोट हो गया। इस हादसे में महिला और उसका 8 महीने का बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया है। दोनों को इलाज के लिए एम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
थाना प्रभारी सरिता बर्मन में बताया कि हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले दीपक सतवानी एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते हैं । परिवार में पत्नी एकता के अलावा 8 महीने का बच्चा समर्थ सतवानी है दीपक के पास एक ही स्कूटर है, जिसे वह रोजाना चार्जिंग पर लगाते हैं । बुधवार रात करीब 1:00 उन्होंने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी निकाल कर अपने कमरे में चार्जिंग पर लगाई थी। गुरुवार सुबह करीब 7:00 बजे पत्नी एकता को तेज दुर्गंध आने पर नींद खुली तो देखा की बैटरी से धुआं निकल रहा है । उन्होंने तत्काल ही पति दीपक को इसकी जानकारी दी । दीपक दौड़कर कमरे से बाहर निकले और बिजली की एमसीबी गिराने लगे। इसी बीच चार्जिंग पर लगी बैटरी में तेज धमाका हो गया, जिससे एकता और 8 महीने का बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें एम्स हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम से घटनास्थल का परीक्षण कराया। घटना के कर्म की जांच की जा रही है।