देवेन्द्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए सिंधिया

ग्वालियर: केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र में नई सरकार बनने पर मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया । सिंधिया ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य की कई विधानसभा सीटों पर धुआँधार रैलियां करते हुए चुनाव प्रचार किया था। वहीं 26 नवंबर को आए चुनाव परिणामों में भाजपा गठबंधन को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ था जिसमें भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।

जिसके बाद बीजेपी के महाराष्ट्र राज्य के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने सिंधिया को पत्र लिखकर उनका आभार जताया था। सिंधिया ने महाराष्ट्र चुनाव में जिन सीटों पर प्रचार किया उनमें नांदेड़ जिले की भोकर एवं अहमदनगर जिले की श्रीगोंडा जैसी अहम विधानसभा सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने बड़े अंतर से जीत हासिल की है।

Next Post

दतिया के असनई रामलला मंदिर में श्री राम विवाह कार्यक्रम:पूरे दिन चलेगा भंडारा, रात 8 बजे निकलेगी बरात; मां जानकी की होगी विदाई

Fri Dec 6 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दतिया: दतिया में आज शुक्रवार को असनई स्थित प्राचीन रामलला मंदिर में श्रीराम विवाह पंचमी कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है। वैवाहिक कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को मंडप कार्यक्रम से हो चुकी है। आज पूरे दिन […]

You May Like