रियल मैड्रिड ने पचुका को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब

कतर 19 दिसंबर (वार्ता) स्पेन के रियल मैड्रिड ने मैक्सिको की टीम पचुका को 3-0 से हराकर इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया।

बुधवार को लुसैल स्टेडियम में खेले गये इस मैच में पचुका ने शुरुआत में शानदार खेल दिखाया। इसके बाद रियल मैड्रिड के एमबाप्पे ने 37वें मिनट में पहला गोल कर पचुका पर दबाव बनाया। उसके बाद रोड्रिगो ने दूसरे हाफ की शुरुआत में गोलकर स्कोर 2-0 कर दिया।

विनीसियस ने लेट पेनाल्टी से जरिए तीसरा गोलकर रियल मैड्रिड की आसान जीत सुनिश्चत कर दी। इस जीत के साथ ही रियल मैड्रिड को मिली जीत के साथ ही टीम के कोच कार्लो एंसेलोटी क्लब के इतिहास में सबसे अधिक खिताब जीतने वाले कोच बन गये।

सबसे अधिक खिताब जीतने वाले कोच बनने पर एन्सेलोटी ने कहा, “यह एक अच्छा पल है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मैड्रिड वह क्लब है जिसे हर कोई प्रशिक्षित करना चाहता है क्योंकि यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्लब है।”

Next Post

दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने लिया शिविर में भाग

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 19 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार में स्कूली विद्यार्थियों को वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक को लेकर मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के समन्वय से ‘मैं भी बाघ’ और […]

You May Like