दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने लिया शिविर में भाग

भोपाल, 19 दिसम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार में स्कूली विद्यार्थियों को वन, वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक को लेकर मध्यप्रदेश ईको पर्यटन विकास बोर्ड के समन्वय से ‘मैं भी बाघ’ और ‘हम हैं बदलाव’ थीम पर आयोजित शिविर में आज शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उच्चतर माध्यमिक विद्यलाय भोपाल के दृष्टि बाधित 15, श्रवण बाधित 83, बौद्धिक विकलांग 11 एवं मूकबधिर 6 विद्यार्थियों सहित कुल 115 विद्यार्थियों एवं 7 शिक्षकों ने भाग लिया।

अनुभूति कार्यक्रम के मास्टर ट्रेनर के रूप में डॉ. एस.आर. वाघमारे, सेवा निवृत उप वन संरक्षक एवं डॉ. एस.आर. वाघमारे, सेवा निवृत उप वन संरक्षक उपस्थित रहे। साथ ही विजय नंदवंशी बायोलॉजिस्ट भी उपस्थित रहे। इस दौरान संचालक वन विहार मीना अवधेशकुमार शिवकुमार, सहायक संचालक वन विहार एस.के. सिन्हा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

शिविर में सम्मिलित हुये प्रत्येक बच्चे को अनुभूति बुक, अनुभूति बैग, केप, वन विहार के ब्रोशर के साथ-साथ जलीय पक्षी, स्थलीय पक्षी, तितली प्रजाति, गिद्ध कुंजी के ब्रोशर भी प्रदान किये गये। कार्यक्रम की शुरूआत दिव्यांग बच्चों द्वारा राष्ट्रगान से की गई। विद्यार्थियों को मास्टर ट्रेनर एवं नवीन प्रेरकों द्वारा पक्षी दर्शन, वन्यप्राणी दर्शन, प्रकृति पथ भ्रमण, स्थल पर विद्यमान वानिकी गतिविधियों एवं फूड चैन की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही फूड वेब, फूड चेन सम्बंधित खेल, खेलकर जानकारी प्राप्त की। वन, वन्यप्राणी व पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियों कराई गई एवं जानकारी प्रदान कर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। इसी प्रकार दृष्टि दिव्यांग बच्चों ने चिड़ियों और वन्यप्राणियों की आवाज सुनकर उनकी पहचान की तथा शाकाहारी वन्यप्राणियों के सींग, एंटलर एवं वन्यप्राणियों के मॉडल को छूकर उन्हें समझा। कार्यक्रम के अंत में दिव्यांग बच्चों द्वारा एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। कार्यक्रम के समापन अवसर पर संचालक वन विहार श्री मीना अवधेश कुमार शिवकुमार द्वारा शिविर में सम्मिलित बच्चों को शपथ दिलाई गई एवं पुरस्कार तथा प्रमाण-पत्र वितरण किये गये।

अनुभूति कार्यक्रम के अंतर्गत आगामी शिविर 26 दिसम्बर को वन विहार में आयोजित किया जावेगा।

 

Next Post

सड़क का जगह-जगह से उखड़ रहा डामर, दुर्घटना की संभावना

Thu Dec 19 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email झाबुआ। शहर के वार्ड एक मंें पिछले लंबे समय से सड़कांे की हालत बद से बदत्तर बनी हुई है। राजवाड़ा से कॉलेज मार्ग जाने पर कॉलेज मैदान के सामने तक रोड़ पर अत्यधिक गड्ढ़ों और सड़क से […]

You May Like