
रीवा, 18 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के एमबीए विभाग के पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाशाली बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर श्री शुक्ल ने कहा कि भारत विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए तेजी से अग्रसर है। देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भूमिका प्रतिभाशाली युवाओं की होगी, एमबीए विभाग के बच्चे बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, ये सब मिलकर अपना और रीवा का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय कुलगुरु प्रो.राजकुमार आचार्य, प्रो. एन.पी. पाठक, एमबीए के विभाग अध्यक्ष डॉ अतुल पांडेय, एमबीए के पूर्व विद्यार्थी अध्यक्ष सुनील सिंह सहित गणमान्य नागरिक, प्रोफेसर तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।