एसएसडीसी इंटरनेशनल ने जापानी कंपनी के साथ मिल कर ग्रेटर नोएडा में शुरू किया नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र

नयी दिल्ली 7 दिसंबर (वार्ता) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनसएडीसी) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एनएसडीसी इंटरनेशनल (एनएसडीसीआई) और जापान की स्वस्थ्य सुश्रुषा सेवा सोम्पो केयर इंक. ने भारत में गुणवत्तापूर्ण नर्सिग कार्य की मजबूत प्रशिक्षण सुविधा स्थापित करने और प्रशिक्षत मानव संसाधन को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों से जोड़ने के लिये सहयोग की घोषणा की है।
दोनों संगठनों की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इस साझेदारी के अंतर्गत एनएसडीसी इंटरनेशनल के ग्रेटर नोएडा प्रशिक्षण केंद्र में एक अत्याधुनिक प्रशिक्षण प्रयोगशाला स्थापित की गयी है, जिसे व्यावहारिक देखभाल कौशल और जापानी भाषा शिक्षा कार्यक्रमों को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
यह सुविधा प्रशिक्षुओं को जापानी भाषा की प्रवीणता और देखभाल कौशल दोनों में एक ठोस आधार बनाने में सक्षम बनायेगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि वे देखभाल संचालन की मांगों को प्रभावी ढंग से पूरा करते हैं। इस पहल के माध्यम से एनएसडीसीआई और सोम्पो केयर का लक्ष्य भारतीय देखभाल करने वालों को वैश्विक स्वास्थ्य सेवा परिदृश्य, विशेष रूप से जापान में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिये आवश्यक उपकरणों से लैस करना है।
लैब के उद्घाटन पर, एनएसडीसी के सीओओ (कार्यवाहक सीईओ) और एनएसडीसीआई के एमडी वेद मणि तिवारी ने कहा,“ यह सहयोग हमें भारतीय नर्सिंग देखभाल कर्मियों के लिये विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने, उनके कौशल को बढ़ाने और उन्हें जापान की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में मूल्यवान अवसरों के लिये तैयार करने में सक्षम बनाता है। ”
सोम्पो केयर के कॉर्पोरेट निदेशक हिगेरू एंडो ने कहा,“ हम नर्सिंग केयर लैब के उद्घाटन पर खुश हैं। सोम्पो केयर जापान में नंबर एक नर्सिंग केयर ऑपरेटर है, जो हमारे इन-हाउस प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से एक शिक्षा प्रणाली स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित करता है। ”

Next Post

सीतारमण ने की एमएसएमई के साथ बजट पूर्व चर्चा

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 07 दिसंबर (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट की तैयारियां के तहत शनिवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के हितधारकों के साथ बजट-पूर्व चर्चा की। वित्त मंत्रालय ने […]

You May Like

मनोरंजन