नयी दिल्ली 07 दिसंबर (वार्ता) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 के आम बजट की तैयारियां के तहत शनिवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों के हितधारकों के साथ बजट-पूर्व चर्चा की।
वित्त मंत्रालय ने एक्स पर यह जानकारी देते हुये कहा कि श्रीमती सीतारमण ने आज यहां आगामी केंद्रीय बजट 2025-26 के संबंध में एमएसएमई हितधारकों के साथ बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में वित्त मंत्री के साथ-साथ केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, वित्त सचिव और दिपम सचिव ; आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के और सरकार मुख्य आर्थिक सलाहकार ने भी भाग लिया।
बैठक में भाग लेने वालों में एसोसियेशन ऑफ वुमन आंर्थरपेनर्स ऑफ कर्नाटका की अध्यक्ष आशा एन आर, कर्नाटका एस एंड एसटी आंर्थरपेनर्स एसोसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष सी जी श्रीनिवासन, प्लांटवेस्ड फूड इंडस्ट्री एसोसियेशन के कार्यकारी निदेशक प्रवीर श्रीवास्ताव, अंबाला सांइटफिक इंस्ट्रूमेंट्स मैन्युफैक्चर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष विक्रम सिंह, राजस्थान फुटवेयर मैन्युफैक्चर्स एयोसियेशन के अध्यक्ष शिखर चंद बैराथी, अखिल भारतीय प्लास्टिक निर्माता संघ के चेयरमैन अरविंद एम मेहता और संगठन के अध्यक्ष मनोज आर शाह आदि ने भाग लिया।