औचक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम, नदारत मिले कर्मचारी

नोटिस देकर तीन दिन में मांगा जवाब, मामला हनुमना जनपद कार्यालय का
नवभारत न्यूज
हनुमना, 5 जुलाई, सरकार ने शासकीय कार्यालय में कर्मचारियों के आने का समय निश्चित किया है. लेकिन समय पर कर्मचारी कार्यालय नही पहुंचते और बगैर सूचना के गायब रहते है. मऊगंज जिले के हनुमना जनपद पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण करने एसडीएम राजेश मेहता पहुंचे. जहां सात कर्मचारी नदारत पाये गये. सभी को नोटिस जारी कर तीन दिवस के अंदर जवाब मांगा गया है. संतोष जनक जवाब न होने पर कार्यवाही की जायेगी.
दरअसल लगातार शिकायत मिल रही थी कि जनपद कार्यालय में कर्मचारी समय पर नही पहुंचते है. आने और जाने का कोई समय नही होता. शिकायत पर एसडीएम औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो कार्यालय का हाल देखकर दंग रह गये. एसडीएम द्वारा शुक्रवार दोपहर 12 बजे आकस्मिक निरीक्षण किया गया है. जिसमें आरके सिंह, बसंतलाल पटेल, अजय पटेल, प्रतिभा सिंह, अनुज कुमार शुक्ला, अर्जुन सिंह,अभिषेक सिंह, बिना किसी सक्षम अधिकारी से अवकाश स्वीकृति कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित रहे. वही दात्यित्वों के प्रति घोर लापरवाही एवं स्वेच्छाचारिता उक्त कृत्य लापरवाही अनुशासनहीनता तथा स्वेच्छाचारिता का द्योतक है तथा म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उपनियम मे प्रावधानित नियमो के प्रतिकूल होने से म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय है. विरूद्ध अनुविभागीय अधिकारी हनुमना द्वारा दिनांक 05 जुलाई 2024 को अवैतनिक करते हुए अनुशंसनात्मक कार्यवाही हेतु अनुसंशा की है. वही 03 दिवस के अंदर जवाब मांगा है अन्यथा की अनुशंसनात्मक कार्यवाही की जावेगी.

Next Post

दूषित पेयजल से 60 बीमार, एक की मौत

Fri Jul 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सागर, 05 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के सागर जिले के ग्राम पंचायत मेहर में बोरवेल का दूषित पानी पीने से आसपास के 60 से अधिक लोग उल्टी दस्त के शिकार हो गए हैं, जो कि जिला चिकित्सालय सागर […]

You May Like

मनोरंजन