30 तक E-KYC ज़रूरी लेकिन नहीं होगी राशन की दिक्कत

भोपाल। खाद्य नागरिक, आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर मुख्य सचिव रश्मि अरुण शमी ने समीक्षा बैठक के दौरान पीडीएस के लिए सभी हितग्राहियों को 30 अप्रैल तक ईकेवाईसी कराने के निर्देश दिए है, प्रदेश में 1 मई से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू करने जा रही है। बैठक में जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि 30 अप्रैल तक पात्र हितग्राहियों का ई-केवायसी करवाकर दोहरे एवं मृत हितग्राहियों के नाम सूची से हटवाएं। ई-केवायसी की सुविधा पीओएस मशीन पर उपलब्ध है। मोबाइल एप से भी ई-केवायसी किया जा सकता है।

पीडीएस से राशन लेने वाले परिवारों के अलावा सहकारी उपभोक्ता भंडारों को भी डिजिटल प्रणाली से जोड़ा जा रहा है। जिनके माध्यम से राशन का वितरण किया जाता है। वहीं इसके शुरू होने के बाद अधिकारियों को राशन वितरण केंद्रों का निरीक्षण करने की आवश्यकता नहीं होगी। स्मार्ट पीडीएस प्रणाली के तहत राशन की आवक, वितरण, और शेष स्टॉक की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी। अधिकारी कार्यालय में बैठकर ही पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर सकेंगे। जहा इस कार्य को करने के लिए टीम को ग्राम और मोहल्ले में जाकर ई-केवायसी कराने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि इस दौरान राशन वितरण में किसी भी तरह की रुकावट नहीं आए, इस बात की हिदायत दी गई है।

 

Next Post

ग्वालियर-भोपाल इंटरसिटी में बढे दो डिब्बे अब होंगे कुल 21 कोच

Sat Apr 12 , 2025
भोपाल। ग्वालियर जाने वाली ट्रैन संख्या 12197 और12198 में रेल प्रशासन द्वारा 2 अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है, दरअसल शादियों और छुट्टियों के समय ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में दो स्लीपर श्रेणी के कोच स्थायी रूप से जोडऩे […]

You May Like